शिवराज सरकार कराएगी प्रदेश में हुए टेंडर से लेकर तबादलों तक की जांच
दिन में छूट पर रात को रहेगा कर्फ्यू संक्रमित एरिया होगा पूरी तरह सील
भोपाल (संतोष जैन) - शिवराज सरकार पिछली सरकार के अंतिम छह माह में जल संसाधन पीडब्लूडी पीएचई और महिला एवं बाल विकास विभाग में सभी ठेकों की जांच कराएगी शुक्रवार को कमलनाथ सरकार के निर्णयों की समीक्षा के लिए बनी मंत्रिमंडल समिति की पहली बैठक में मंत्रियों ने अधिकारियों से इसका रिकार्ड तलब की बैठक में मंत्री नरोत्तम मिश्रा कमल पटेल और समान प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव विनोद कुमार व प्रमुख सचिव श्रम राजेश राजौरा शामिल हुए
राज्य सरकार ने प्रदेश में नागदाउन चार के स्वरूप को लेकर आम जनता और बुद्धिजीवियों के सुझाव पर रोडमैप तैयार किया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार शाम को इस ड्रॉप्ड पर मंथन किया जिसके बाद ड्रॉप्ड फाइनल करके केंद्र सरकार को भेज दिया गया इससे प्रदेश में संक्रमित क्षेत्र को पूरी तरह सील रखने का प्रस्ताव है ऑरेंज ग्रीन जोन में अधिकतर गतिविधियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू करना प्रस्तावित किया है वहीं रेड जोन में जहां संक्रमण नहीं है वहां चरणबद्ध तरीके से गतिविधियों को चालू करने का प्रस्ताव है इसके अलावा पूरे प्रदेश में दिन के 12 घंटे छूट और रात को 12 घंटे कर्फ्यू का फार्मूला अपनाया गया है उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से लाख डाउन की घोषणा के बाद से अब तक तीन बार इसे बढ़ाया जा चुका है मास्क और सोशल डिस्टेंस इन अनिवार्य
Tags
jabalpur