मठ मंदिर पुजारी के लिए 8 करोड़ रु. मंजूर करने के लिए आभार | Math mandir pujari ke liye 8 crore rupye manjur

मठ मंदिर पुजारी के लिए 8 करोड़ रु. मंजूर करने के लिए आभार

मठ मंदिर पुजारी के लिए 8 करोड़ रु. मंजूर करने के लिए आभार

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - मध्य प्रदेश वैष्णव बैरागी समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेश बैरागी ने मध्य प्रदेश के  मठ मंदिर के पुजारियों  हेतु राहत पैकेज की मांग को लेकर पत्र के माध्यम से मांग की थी। राहत पैकेज मंजूर होने से मठ मंदिर के पुजारी सहित प्रदेश के सभी वैष्णव बैरागी समाज के लोगों ने मप्र के मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव  कैलाश विजयवर्गीय, श्री सुरेन्द्र शर्मा एवं पुजारीयों की आवाज को मजबूत करने वाले सभी ब्राह्मण संगठन, जननायक, आमजनों तथा इस पुनीत कार्य में प्रत्यक्ष–अप्रत्यक्ष भागीदार बनने वाले सभी देवतुल्य साथियों का आत्मीय आभार, धन्यवाद,  प्रेषित किया। श्री बैरागी ने कहा कि हमें विश्वास है कि वर्तमान और भविष्य में जब भी पुजारीयों पर संकट आएगा समाज सदा उनके साथ खड़ा रहेगा । पुजारी  जो भक्ति के माध्यम से संसार के सुख की कामना करता है, वर्तमान परिस्थिति में उनके जीवन में गहरा संकट था, उसी संकट को समाप्त करने की दिशा में सरकार द्वारा 8 करोड़ की राशि मंजूर की, वर्तमान समय में यह राशि पुजारीयों के जीवन में पुनः खुशियों की लहर लाएगी। श्री बैरागी ने सरकार द्वारा मठ मंदिर के पुजारियों की सहायता हेतु मंजूर की गई आठ करोड़ की राशि के लिए सभी समाज बंधुओं की ओर से आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post