अधारताल एसआई का फेसबुक मैसेंजर हैक कर महिला एसआई से 30 हज़ार ठगे | Adhartal si ka facebook messenger hack kr mahila si

अधारताल एसआई का फेसबुक मैसेंजर हैक कर महिला एसआई से 30 हज़ार ठगे 

साइबर सेल और क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही जांच 

गड्ढे में डूबकर बालक की मौत

घटिया चावल बेचने पर सील की राशन दुकान गड़ा फाटक का मामला हितग्राही की शिकायत पर कार्यवाही

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधिकारी भी जाल साज के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं जालसाज ने पुलिस लाइन में पदस्थ एक महिला एसआई से अधारताल एस आई के नाम पर मदद मांगी और दो बार में ₹30000 ऐंठ लिए साइबर सेल और क्राइम ब्रांच पुलिस मामले की जांच कर रही है


चर्गवा थाना अंतर्गत हार में खेत में बने गड्ढे में डूबकर 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है पुलिस के अनुसार भिड़ेगी की निवासी सुंदर  बाई ने बताया कि वह की हार में खेत में बनी मकान में रहती है सुबह 8:30 बजे बाद खाना बना रही थी पति ललपुर गए थे खेत में पानी का गड्ढा है उसके दोनों बेटे बाहर खेल रहे थे तभी छोटा बेटा आया और बताया कि भैया अंकित ठाकुर गड्ढे में गिर गया है पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज  प्रकरण जांच में लिया

Post a Comment

Previous Post Next Post