अधारताल एसआई का फेसबुक मैसेंजर हैक कर महिला एसआई से 30 हज़ार ठगे
साइबर सेल और क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही जांच
गड्ढे में डूबकर बालक की मौत
घटिया चावल बेचने पर सील की राशन दुकान गड़ा फाटक का मामला हितग्राही की शिकायत पर कार्यवाही
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधिकारी भी जाल साज के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं जालसाज ने पुलिस लाइन में पदस्थ एक महिला एसआई से अधारताल एस आई के नाम पर मदद मांगी और दो बार में ₹30000 ऐंठ लिए साइबर सेल और क्राइम ब्रांच पुलिस मामले की जांच कर रही है
चर्गवा थाना अंतर्गत हार में खेत में बने गड्ढे में डूबकर 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है पुलिस के अनुसार भिड़ेगी की निवासी सुंदर बाई ने बताया कि वह की हार में खेत में बनी मकान में रहती है सुबह 8:30 बजे बाद खाना बना रही थी पति ललपुर गए थे खेत में पानी का गड्ढा है उसके दोनों बेटे बाहर खेल रहे थे तभी छोटा बेटा आया और बताया कि भैया अंकित ठाकुर गड्ढे में गिर गया है पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज प्रकरण जांच में लिया
Tags
jabalpur