शहर को सेनेटाइज करने नगर पालिकाओं की कवायद जारी | Shahar ko sanitize karne nagar palikao ki kawayad jari

शहर को सेनेटाइज करने नगर पालिकाओं की कवायद जारी      

शहर को सेनेटाइज करने नगर पालिकाओं की कवायद जारी

पीथमपुर (महेंद्र चौहान) - पीथमपुर शहर  इंडोरामा में बगदून  नगर पालिका द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण देखते हुए बगदून  जॉन द्वारा वार्ड क्र 27 28 और २9 में दवा का  छिड़काव  कराया गया। जहां पीथमपुर में टोरेंट फार्मा प्रतिभा और बालाजी एग्रो में कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने के बाद से नगर पालिका ते टीम ने टोरेंट फार्मा और अन्य कंपनी में दवा का  छिड़काव करा रही है वहीं इंडोरामा के सड़को गलियों में भी दवा का छिड़काव कराया गया । नगरपालिका प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के बचाव के लिए सफाई कर्मचारियों ने नगर में  दवा  का छिड़काव किया। स्वच्छता निरीक्षक बीर सिंह मेह्ते  के निर्देशन में शहर की गलियों में प्रतिदिन दवा का छिड़काव किया जा रहा है।नगर पालिका के प्रेम चौहान  ने कहा कि टीम बनाकर विभिन्न स्थानों पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है। कर्मचारियों ने बस स्टैंड, नगरपालिका, विद्युत प्रसारण निगम कार्यालय, मैं  मार्ग के साथ साथ सभी दुकानें व अन्य स्थानों पर ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव किया। इस दौरान नगर पालिका के आशीष द्रिवेदी, अभिषेक राजपूत, फ़िरोज़ मुखियार आमिर शाह  और बगदून जौन की पूरी टीम रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post