घर पर ही मास्क बनाकर ग्रामीण जनों को भेंट किए जा रहे
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए झाबुआ जिला मैं संचालित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड मेघनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम से जुड़े *साथिया* के द्वारा घर पर ही मास्क बनाकर ग्रामीण जनों को भेंट किए जा रहे हैं । डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी मास्क बनाने की विधि का उपयोग कर गांव के साथिया द्वारा मास्क बनाए तथा उन्हें घर घर जाकर वितरित किए गए इस प्रक्रिया के दौरान संस्था फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आर्थिक सहयोग दिया गया। कार्यक्रम के जिला समन्वयक प्रवीण यादव तथा संस्था के जिला समन्वयक श्री अजहर उल्ला खान ने प्रशिक्षकों के माध्यम से कार्यक्रम के साथिया द्वारा मास्क तैयार कर घर घर उन्हें भेंट करने हेतु प्रेरित किया जिसके परिणाम स्वरूप मेघनगर विकासखंड मैं कार्यरत विकासखंड प्रशिक्षक छाया पटेल एवं साथी राज नारायण द्वारा किशोर/किशोरी साथिया को प्रेरित कर मास्क बनवाए गए एवं उन्हें प्रत्येक ग्रामीण जनों को वितरित किए गए।
Tags
jhabua