कन्हान वन परिक्षेत्र से लगे जंगल मे अवेध पेड़ो की कटाई जोरो से चल रही
सोनपुर पद्स्त नाकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप
खमारपानी (राजेन्द्र जाम्बोलकर) - विकास खण्ड बिछुआ के ग्राम सोनपुर और कन्हान वन परीक्षेत्र सोनपुर बीट का मामला सालो से पदस्त नाकेदार ने भ्रष्टाचार का आरोप है जानकारी के अनुसार नाकेदार द्रारा अपने फायदे के लिये जंगल मे रखे लकडी के चटठे बिना अनुमती और सूचना के एक महिने पहले बेचा गया है, इसके बारे मे किसी वरिष्ट अधिकारी को इसकी भनक भी तक नही है।वही कन्हान वन परिक्षेत्र सर्किल सोनपुर बिट प्रभारि की लापरवाही के कारण जंगल मे पेड़ो की कटाई हो रही है ,और प्रशासन के अधिकारी निष्क्रिय है इसकी वजह से आज इतना जंगल कट गया जिससे फारेस्ट को लाखो रुपये का नुकशान पहुचा रहे है। जब इस के बारे मे सोनपुर बीट पदस्त नाकेदार से बात हुई तो अपना पल्ला झाडते हुये बताया की ग्रामीण की आवश्यकता की चिज है आवस्यकता के लिये ले जाते है। लापरवाह अधिकारी के ऊपर तत्काल कार्यवाही हो और जंगल मे पेड़ो को बचाने के लिए शासन व्यवस्था करे ताकि हमारा पर्यावरण शुद्ध रहे और जंगल की रक्षा हो सके।
*शोसल डिस्टेनस और शासन के नियमो की उडी धज्जियां*
सोनपुर पदस्त नाकेदार इतना लापरवाह है की शासन के नीयमो का ऊलन्घन किया बगेर किसी अनुमती के एक साथ हो कर नये वनपरिसर नाका सोनपुर का उत्घाट न कर दिया उन्हे शोसल डिस्टेनस और शासन के नियमो की कोई परवाह नही है। यहा आठ से दस लोग एक साथ थे। फोटो मे साफ देख सकते है न किसी के बिच शोसल डिस्टेनस दिख रहा न किसी के चहरे पर मास्क दिख रहा है ऐसे शासन के नियमो की धज्जिया उडाई जा रही है।
Tags
chhindwada