सेवा के हाथो परमार्थ-पशु प्राण सेवा करने वाले डॉक्टर और विभाग के अन्य कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया अपना एक दिन का वेतन
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - आपातकाल के इस दौर में जहां जो जिस तरह की मदद दे सकता है वो दे रहा है। इस कड़ी में जुडते हुये मूक पशुओ के प्राणों की सेवा करने वाले वो हाथ भी आगे आये है जिन्होने इस महामारी के दौर में गांव-गांव फलिये-फलिये जा कर बिमार पशुओं को दुरुस्त किया है।
मनुष्य बिमारी या तकलिफ में हो तो वह बता सकता है मगर मूक प्राणी अपनी व्यथा कहार कर ही व्यक्त करता है। इस पीड़ा को समझने वाले पशुओ के स्वास्थ्य का पल-पल ध्यान रखने वाले चिकित्सक सहचिकित्साक, फील्ड ऑफीसर, पशु चिकित्सालय विभाग के अन्य कर्मचारियों द्वारा अपने मासिक वेतन से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहतकोष में जमा करवाया है ताकि कोरोना के विरुद्ध चल रही जंग में शासन, प्रशासन को ताकत को मजबूती मिल सके। पशु चिकित्सालय के डेप्युटी डायरेक्ट डॉक्टर विल्सन डावर ने बताया की प्रत्येक कर्मचारी ने अपना एक दिन का वेतन राहतकोष में जमा करवाया है। प्रथम श्रेणी के 2, द्वितीय श्रेणी के 26, तृतीय श्रेणी के 118 और चतुर्थ श्रेणी के 123 कर्मचारियों ने यानी की कुल 269 पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने कुल राशि 4 लाख 2हजार 900 रुपये मुख्यमंत्री राहतकोष में जमा करवाये गये।
Tags
jhabua
