जब कोविड-19 ने विश्व में त्राहि-त्राहि मचाई, तब तेरापंथ महिला मण्डल पेटलावद ने तप जप की अलख जगाई
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- कोरोना को लेकर जहाँ विश्व में चारों ओर भय का वातावरण बना हुआ है। कब ,क्या ,कैसे हुआ? कब खत्म होगा के प्रश्नो का व्यूह दिलों-दिमाग को घेरे हुए है । पूरा विश्व लाॅकडाउन से थम सा गया है, रूक सा गया है ।
जब हर घड़ी मुश्किल है आए गुरूवर ने हमको राह दिखाई तो क्या हम अपने घर को , परिवार को और स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए जप-तप का क्रम चालू नही कर सकते....?
अवश्य कर सकते हैं ...इस आह्वान के साथ
गुरु महाश्रमणजी की असीम कृपा, जज्बे, होंसले एवं उन्नत विचारों से सराबोर अखिल भारतीय तेरापंथी महिला मण्डल के निर्देशानुसार एवं तेरापंथ महिला मण्डल पेटलावद के तत्वावधान में *कोरोना को हराना है, हर घर में जप-तप कराना है* का कार्य चल रहा है ।
1 अप्रैल 2020 से *जप का महायज्ञ* निरंतर गति से गतिमान है, जिसमे सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक समस्त तेरापंथी परिवार *14 घंटे के जप के महायज्ञ* में अपनी आहुति दे रहे है , जप का महायज्ञ अभी भी सतत रूप से चल रहा है ।
इसके साथ ही 15 अप्रैल 2020 से *एकासन की लङी* का कार्य भी प्रारंभ किया गया ,जो अभी भी निरंतर रूप से चल रहा है , जिसमे सभी तेरापंथी परिवार बढ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं ।
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 25 अप्रैल 2020 को तेरापंथ महिला मण्डल मंत्री श्रीमती हेमलता जी जैन एवं सभी वर्षितप आराधकों के अनुमोदनार्थ, *ऑनलाइन चोबिसी* का आयोजन किया गया, *ऑनलाइन चोबिसी* के संचालन का दायित्व बेहद ही सुन्दर ढंग से महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पटवा ने निभाया एवं सभी बहनों ने ऑडियो एवं विडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से चोबिसी की प्रस्तुति दी एवं तप की अनुमोदना की ।
तेरापंथ महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पटवा ने विडियो के माध्यम से महिला मण्डल द्वारा चल रही समस्त गतिविधियों की जानकारी दी गई, एवं सभी परिवारों से लाॅकडाउन का पूरा पालन करने एवं लाॅकडाउन के समय में धर्माराधना में संलग्न रहने का निवेदन किया ।
इस *जप-तप के महायज्ञ* मे महिला मण्डल संरक्षिका श्रीमती निर्मला देवी पटवा, शारदादेवी भण्डारी, परामर्शदाता श्रीमती तिलका जी भण्डारी, मंत्री श्रीमती हेमलताजी जैन , उपाध्यक्ष श्रीमती जीवन जी निमजा ,कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिताजी भण्डारी एवं समस्त तेरापंथी महिला मण्डल की बहनों का एवं समस्त तेरापंथी परिवारों का सहयोग पूर्ण रूप से प्राप्त हो रहा है ।
आगे भी यह *जप-तप का महायज्ञ* लाॅकडाउन के समय में ऐसे ही गतिमान रहेगा।
इसी के चलते *2 मई 2020 को आचार्य श्री महाश्रमणजी के जन्मदिन* के उपलक्ष्य में उनके जीवन प्रसंगों पर आधारित धार्मिक आयोजन किया गया । समाजजनों ने अपने-अपने घरों में रहते हुए *सामायिक पचरंगी* किए। *3 मई 2020 पट्टोत्सव पर मौन पचरंगी* मनाया । आगामी *6 मई 2020 को आचार्य प्रवर के दिक्षा दिवस पर द्रव्य सीमा यानि खाद्य पदार्थो की सीमा* के माध्यम से अपने गुरु का अभिवादन किया जाएगा ।
Tags
jhabua
