स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो को लाभान्वित किया| savsat vibhag ke karmchariyu ko labhanvit kiya


बाग - कोरोना डयूटी मे लगे उन हजारों कर्मचारियो के लिए राहत भरी खबर हैं। जो शुरू मैं अनदेखी का शिकार हो गए थे। केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज मैं केवल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो को लाभान्वित किया गया था।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो को लाभान्वित किया| savsat vibhag ke karmchariyu ko labhanvit kiya
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो को लाभान्वित किया| savsat vibhag ke karmchariyu ko labhanvit kiya



 परन्तु अब कोरोना डयूटी कर रहे शेष सभी कर्मचारीयो को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के तहत समान लाभ मिलेंगे। कोरोना डयूटी के दौरान वह प्रभावित होते हैं या फिर मृत्यु हो जाती है।तो उनके उक्ताराधिकारी परीजनों को लाभ दिये जाते है। परन्तु उनके साथ काम करने वाले संविदा एवं आउट सोर्स कर्मचारीयो के लिए प्रावधान नहीं था। शिक्षकों की डयूटी बिना सूरक्षा कोरोना महामारी के सर्वे मे लगने के बाद शासन की और से जारी अधिसुचना क अनुसार भारत सरकार  द्धारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु कार्य कर रहे। स्वास्थ्य कर्मियो के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत विशेष बीमा योजना प्रारंभ की गई हैं। इस योजना के तहत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग एवं आयुष विभाग तथा समस्त विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियो जो कोविड 19 महामारी के लिए अपनी सेवाय प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के समक्ष प्राधिकारी द्बारा अधिकृत है। पात्र माने जाते है। उच्च. मा.शि. संघ के प्रदेश अध्यक्ष डाँ. प्रदीप सोलंकी एवं संयोजक पंकज परिहार, महासचिव डी.एस. बघेल, जिलाध्यक्ष आर.एस. हरवाल, उपाध्यक्ष लाभु चारण, सचिव पदमसिंह मुझाल्दा ब्लॉक अध्यक्ष एल एन. पंवार, उपाध्यक्ष एस.आर. रावत, पदमाकर निरगुडे, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, धीरज शर्मा, माधवसिंह मडलोई, दिलीपसिंह मडलोई, जुवानसिह बघेल, दिनेश अजनारे, प्रतिभा उपाध्याय, मिली चौहान, जानु भिडे, शिवराम, बी.एस. मुझाल्दा, मनीष राठौर आदि ने इस निणर्य का स्वागत करते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post