धार - जिला
कांग्रेस कमेटी धार द्वारा दिनांक 22.5.2020 को मुख्यमंत्री के नाम एस.डी.एम. को ज्ञापन सौंपते हुवे
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कु. मनोजसिंह गौतम ने कहा कि जिला सहकारी बैंको की सभी
सहकारिता संस्थाओं द्वारा खरीदी कार्य चल रहा है
![]() |
| 4 महिनों के घरेलू बिजली बिल, जलकर एवं मकान कर माफ करने हेतु जिला कांगे्रस ने ज्ञापन सौंपा| 4mahino ke gharelu bijali bil jalkar yevam makan kar maf karne hetu gila kangeras ne gapan sopa | |
, जिसके अन्तर्गत किसानों की फसल की खरीदी की जा रही है।
पूर्व में किसानों की फसल उपार्जन हेतु प्राप्त पोर्टल के एस.एम.एस. के आधार पर
किसान अपनी गेहू की फसल विक्रय करने हेतु उपस्थित हुवे किन्तु पूर्व में सोसायटी
में तोल काटों की कमी व कोरोना संक्रमण एवं अन्य अव्यवस्थाओं के कारण एस.एम.एस. की
तिथि को अपनी फसल नही बेच पाये ऐसे किसान दिनांक 18.05.2020 को उपार्जल हेतू उपज लेकर सोसायटीयों में पहुचे तो उन्हें
खरीदी हेतू टोकन एंव बिल जारी होना बंद हो गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने किसानों
से वादा किया था की किसानों की फसल का एक एक दाना खरीदा जावेगा, तो सोसायटी द्वारा किसानों की फसल की खरीदी में
आनाकानी व एस.एम.एस. प्रणाली का हवाला देकर फसले क्यों नही खरीदी जा रही है ।
किसान पहलेे ही 4 से 5 दिन अपने उपज के वाहनों को लेकर सोसायटी में
फसल बेचने हेतु लाईनों में खडे है व
परेशान हो रहे है जिससे किसान अपने आप को ठगा सा महसुस कर रहे है। इस प्रणाली से
किसानों को मजबुरी में अपनी फसल कम दामों पर मंडीयों में तोलना पडेगी। जिससे उन्हे
फसल का पुरा भाव नही मिल पायेगा। श्री गौतम ने खरीदी अवधि 26 मई 2020 से बढाने की
मांग करते मंडीयों में भी भांवातंर राशि के साथ समर्थन मुल्य पर किसानों की उपज
खरीदने की मांग की।
इसी के साथ जिला
कांग्रेस कमेटी धार द्वारा कोरोना वायरस के चलते करीब 4 माह से लाकडाउन में आम जनता व गरीबों को राहत देने हेतु
ग्रामीण एंव नगरीय क्षैत्र के घरेलू बिजली के बिल, मकान टेक्स, जलकर की राशि भी राज्य
सरकार से माफ करने की मांग की व कहा कि आमजन एवं गरिबों का करीब 4 महिने से आय के समस्त साधन बंद हो गया है उनके
परिवार का खर्च चलाने में उन्हे कठिनाईया हो रही है आम जनता की आर्थिक दशा अत्यन्त
ही कमजोर हो गई है जिससे वे बिजली का बिल भरने में सक्षम नही है। उनका भी बिल मकान
टेक्स जलकर टेक्स माफ किया जावे। ज्ञापन में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आशिष भाकर
जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजेशसिंह पटेल मोजुद थे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस
प्रवक्ता राजेशसिंह पटेल द्वारा दी गई।
Tags
dhar-nimad
