प्रवासी श्रमिको एवं राहगीरो के लिए राहत सामग्री वितरण शिविर आयोजित कर मानवसेवा कार्य कि |pwasi shrmiko evam rahgiro ke liye raht samgri vitaran shivir aayugit kar mansewa karye kiya |या



अमझेरा - समीप मांगोद हाई-वे पर श्री बड़ोदिया के सेवा कार्यो को देखकर प्रवासी मजदूरों एवं राहगिरो की आँखे छलकी, विकट परिस्थीति मे ऐसी मानव सेवा कहि और देखने को नही मिली।



प्रवासी श्रमिको एवं राहगीरो के लिए राहत सामग्री वितरण शिविर आयोजित कर मानवसेवा कार्य कि |pwasi shrmiko evam rahgiro ke liye raht samgri vitaran shivir aayugit kar mansewa karye kiya   |या
प्रवासी श्रमिको एवं राहगीरो के लिए राहत सामग्री वितरण शिविर आयोजित कर मानवसेवा कार्य कि |pwasi shrmiko evam rahgiro ke liye raht samgri vitaran shivir aayugit kar mansewa karye kiya   |
 जिले मे पांच स्थानो पर आयोजित शिवीर मे 1000  से अधिक प्रवासी श्रमिको एवं राहगीर लाभान्विात हुए दिनांक 23/05/2020 को शिवीर का समापन हुआ सभी स्थानो पर शूद्व ठंडा जल पोहा,चाय फल बिस्किट बच्चों को दूध तथा आवश्यक सामग्री वितरण किया राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश  हरिशरण यादव के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार द्वारा कोरोना वायरस जैसी भयानक विपदा के समय राहत सामग्री वितरण शिविर आयोजन कर मानव हित के लिए नेक कार्य किए जा रहे हैं, अपर सत्र न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण  आर आर बड़ोदिया की उपस्थिती में इंदौर अहमदाबाद रोड़ धार,के अलावा जिले के बदनावर,खलघाट धामनोद मांगोद फाटे पर गुजरात महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यो से आने वाले प्रवासी मजदूरों को राहगीरों को जिला विधीक सेवा प्राधिकरण की और से आवश्यक सुविधा जैसे कि पीने का स्वच्छ पानी,बच्चों के लिए दूध पैकेट , पोहा,चाय व फल बिस्किट एवं खाद्य सामग्री आदि वितरित किए जाने हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में, विधिक सेवा पैरालीगल वालेंटियर्स व पत्रकार प्रवीण उज्जैनकर, शिवसिंह तोमर, संजय शर्मा, लेखा शर्मा, सलोनी राठौर, अर्जुन हाडा, चंचल पालोदिया सहित न्यायालय कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन व आरक्षको ने भी अपनी और से सेवा कार्यो मे सहायता की। उक्त सेवा शिविर में न्यायालय अधिकारी एवं कर्मचारियों व पैरालीगलवालेंटियर्स द्वारा गुजरात महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश उप्र बिहार सहित मप्र के कई जिलों की ओर आने-जाने वाले लगभग एक हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों, श्रमिको, राहगिरो के हाथों को सर्वप्रथम सुरक्षा की दृष्टि से सेनीटाइजर करवाया गया, उसके उपरांत स्वच्छ शीतल जल एवं खाद्यान्न सामग्री भेंट की गई एवं नाश्ते में पोहा, चाय फल बिस्किट आदि वितरित किया गया तथा विशेष रुप से महिलाओ को जिनके साथ कम उम्र के बच्चे थे, उन्हें दूध के पैकेट  वितरित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post