सर्वोदय नगर के दो सफाईकर्मी युवक संक्रमित मिले | Sarvoday nagar ke 2 safaikarmi yuvak sankramit mile

सर्वोदय नगर के दो सफाईकर्मी युवक संक्रमित मिले

कालोनियों में कर्फ्यू जैसा माहौल सब्जी दूध के लिए ही लोग निकल रहे बाहर

जबलपुर (संतोष जैन) - कंटेनमेंट एरिया में ठहरी जिंदगी जीने का बदल गया तरीका

 अब बच्चे भी नहीं जाते बाहर 

कंटेनमेंट एरिया में 137 सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी

 जिले में 13 कंटेनमेंट एरिया 350 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

 जिले में 14 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं 

यहां सीसीटीवी कैमरे से सोशल डिस्टेंसिंग और lockdown का पालन कराया जा रहा है एक कंटेनमेंट  जोन के 3 किलोमीटर क्षेत्र को चारों तरफ से जाली व   बल्ली आदि लगाकर  बंद किया गया है पुलिस कर्मियों को पीपीपी किट दी गई है ड्यूटी पॉइंट से अंदर जाने पर उन्हें पीपीकिट पहनकर ही जाने का निर्देश है  कुरौना संक्रमण और लॉक  डाउन का सबसे अधिक असर कंटेनमेंट एरिया में पड़ा है वाहनों की आवाजाही बंद है यहां के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है दिनभर कर्फ्यू जैसा माहौल है बच्चों ने भी घरों से निकलना बंद कर दिया है जरूरत पड़ने पर लोग पड़ोसियों से मोबाइल पर बात कर रहे हैं हालात यह है कि  सर्राफा के जिस जैन मंदिर के पास दिनभर हरी सब्जियों के 40 50  ठेले लगते थे उस क्षेत्र के लोग  ताजी सब्जियों के लिए तरस रहे हैं दूध के लिए भी लोगों को एक से 2 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है

Post a Comment

Previous Post Next Post