सर्वोदय नगर के दो सफाईकर्मी युवक संक्रमित मिले
कालोनियों में कर्फ्यू जैसा माहौल सब्जी दूध के लिए ही लोग निकल रहे बाहर
जबलपुर (संतोष जैन) - कंटेनमेंट एरिया में ठहरी जिंदगी जीने का बदल गया तरीका
अब बच्चे भी नहीं जाते बाहर
कंटेनमेंट एरिया में 137 सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी
जिले में 13 कंटेनमेंट एरिया 350 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
जिले में 14 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं
यहां सीसीटीवी कैमरे से सोशल डिस्टेंसिंग और lockdown का पालन कराया जा रहा है एक कंटेनमेंट जोन के 3 किलोमीटर क्षेत्र को चारों तरफ से जाली व बल्ली आदि लगाकर बंद किया गया है पुलिस कर्मियों को पीपीपी किट दी गई है ड्यूटी पॉइंट से अंदर जाने पर उन्हें पीपीकिट पहनकर ही जाने का निर्देश है कुरौना संक्रमण और लॉक डाउन का सबसे अधिक असर कंटेनमेंट एरिया में पड़ा है वाहनों की आवाजाही बंद है यहां के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है दिनभर कर्फ्यू जैसा माहौल है बच्चों ने भी घरों से निकलना बंद कर दिया है जरूरत पड़ने पर लोग पड़ोसियों से मोबाइल पर बात कर रहे हैं हालात यह है कि सर्राफा के जिस जैन मंदिर के पास दिनभर हरी सब्जियों के 40 50 ठेले लगते थे उस क्षेत्र के लोग ताजी सब्जियों के लिए तरस रहे हैं दूध के लिए भी लोगों को एक से 2 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है
Tags
jabalpur