बिक्री और ड्राई फ्रूट की आड़ में दे दी मिठाई दुकान खोलने की अनुमति, गजब की अफसरशाही | Bikri or dryfruit ki aad main de di mithai dukan kholne ki anumati

बिक्री और ड्राई फ्रूट की आड़ में दे दी मिठाई दुकान खोलने की अनुमति, गजब की अफसरशाही

खुल गई वाहन रिपेयरिंग की दुकाने 

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में एक तरफ लाख डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है अति आवश्यक सेवाओं राशन दवा दूध आदि दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी गई है अब अफसरों ने बेकरी और ड्राई फूड की आड़ में मिठाई दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है जिससे पुलिस की परेशानी बढ़ गई है यहां सोशल डिस्टेंसिंग भी टूट रही है कुछ क्षेत्रों में वाहन मकान  मालिक ने भी दुकानें खोल ली है जानकारी के अनुसार नॉर्दरा बीच स्थित नीरज सूद एवं द फूड की दुकान खोलने की अनुमति दी गई है दुकान संचालक अश्वनी के आवेदन पर एक कार और स्टार्ट को भी अनुमति दी गई है दबग बाइक मकैनिक दिनभर दुकान खोल रहे हैं यहां बाइक की सर्विसिंग हो रही है यहां से दिनभर पुलिस नगर निगम का  जिला प्रशासन का आवागमन होता है इसके बावजूद उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है इसी तरह सिविल लाइन मदन महल में मोची की दुकानें खुल रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post