रानीताल का सर्वोदय नगर और अन्ना मोहल्ला बना हॉटस्पॉट
मेडिकल में 30 नमूनों से शुरू होगा टेस्ट
जबलपुर (संतोष जैन) - दो बच्चों की उपचार के दौरान मौत संक्रमित का फर्स्ट टेस्ट नेगेटिव रानीताल स्थित सर्वोदय नगर और अन्ना मोहल्ला को रोना संक्रमण का नया संवेदनशील क्षेत्र बन गया है इलाके में 6 दिन में संक्रमण के 9 मामले सामने आ चुके हैं 2 मई को अन्ना मोहल्ला और सर्वोदय नगर में चार नगर निगम के सफाई कर्मी को रोना पॉजिटिव मिले थे इनके संपर्क में आए अन्ना मोहल्ला के तीन अन्य युवक भी जांच में संक्रमित मिले थे।
Tags
jabalpur