सेनेटाइजर, मास्क एवं किट वितरित किये | Sanitizer mask evam kit vitrit kiye

सेनेटाइजर, मास्क एवं किट वितरित किये

सेनेटाइजर, मास्क एवं किट वितरित किये

मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर के समीप उपस्वास्थ्य केंद्र अजन्दा में सांसद श्री छतरसिंह दरबार द्वारा सांसद निधि से पीपीई किट और सेनिटाइजर भिजवाये है।

जिन्हें प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र अजन्दा पर सरकारी गेंहू तुलाई केंद्र पर भाजपा मनावर ग्रामीण एवं भाजपा सिंघाना मंडल अध्यक्ष शांतिलाल पाटीदार भाजपा अजन्दा बूथ अध्यक्ष गोविंद मुकाती, दिलीप सिंह सोलंकी, अजय टाके सहायक पंचायत सचिव कान्हा गोयल द्वारा उक्त किट सभी स्टाफ के व्यक्तिगत उपयोग हेतु  वितरित किये गए है । जिसमें उप स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ़ ए एन एम सुश्री सविता भिड़े,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता श्रीमती मधु शर्मा को प्रदान की गई एवं ग्राम में भी ग्रामीणबैंक स्थल ओर बस स्टैंड आदि पर खड़े होकर मास्क ओर सेनेटाइजर वितरित किये गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post