पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संवेदनशीलता, सतर्कता एवम पूर्ण उत्साह से जनता की सेवा में जुटी पुलिस | police adhikshak ke nirdeshan main samvedansheelta

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संवेदनशीलता, सतर्कता एवम पूर्ण उत्साह से जनता की सेवा में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संवेदनशीलता, सतर्कता एवम पूर्ण उत्साह से जनता की सेवा में जुटी पुलिस

कटनी (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक भी अपने अधीनस्थ स्टाफ का मनोबल निरंतर  बढ़ा रहे है।  आज शाम 8 बजे पुलिस अधीक्षक सिटी के चेक नाको के निरीक्षण पर निकले , पीर बाबा चेक नाका पर लगे स्टाफ का कुशलक्षेम लिया, स्टाफ को शाबाशी देकर मनोबल बढ़ाया। पीर बाबा चेक नाका पर थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे  अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कटनी आने वाले व्यक्तियों की जांच में लगी है। पीरबाबा के बाद पुलिस अधीक्षक चाका बायपास पहुचे। चाका बायपास पर सैकड़ो की संख्या में प्रवासी पहुँच रहे है जिनके खाना पानी दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने प्रवासियों को खाना भी खिलवाया एवम थाना प्रभारी कुठला  बिपिन सिंह को निर्देश भी दिया कि चेक पोस्ट से गुजरने वाले प्रवासियों को खाना पानी उपलब्ध करते रहे। कोरोना के संक्रमण काल मे प्रवासियों की हर सम्भव मदफ़ करे, सतर्कता एवम संवेदनशीलता से कार्य करे। चाका के बाद सिटी के अंदर नाको का निरीक्षण किया, चांडक चोक पर थाना प्रभारी कोतवाली यातायात का स्टाफ, मिशन चोक पर थाना प्रभारी यातायात राघवेंद्र भार्गव ,सागर पुलिया में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर नितिन कमल, बस स्टैंड में चौकी प्रभारी नासिर हुसैन स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post