सफाई कर्मी योद्धाओं का क्षेत्रवासियों ने किया स्वागत सम्मान
धार - नगर पालिका परिषद धार के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विजय कुमार शर्मा हेल्थ ऑफिसर श्री आनंद विजय कुमार राठौर स्वच्छता निरीक्षक श्री राधेश्याम जी चौहान के मार्गदर्शन में रात्रि कालीन सफाई जो कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही थी उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज अधिकारियों के मार्गदर्शन में पट्ठा चौपाटी क्षेत्र में सफाई की जा रही है। जो कि कंटेंटमेंट क्षेत्र में आती है सफाई कर्मी योद्धाओं का पट्ठा चौपाटी क्षेत्रवासियों ने उन सभी का स्वागत सम्मान किया एवं हार फूल से उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही रेदास मार्ग क्षेत्र में पार्षद महोदय श्री अजय फकीरा जी द्वारा उनके क्षेत्र में की जा रही थी सफाई के लिए सफाई कर्मी योद्धाओं का स्वागत किया साथ ही उन्होंने श्री विजय कुमार राठौड़ मुख्य नगरपालिका अधिकारी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि इस विकट स्थिति में भी आप लोग शहर में कोई विकट समस्या पैदा होने नहीं दे रहे हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है।
Tags
dhar-nimad


