आरपीएफ कांस्टेबल और दो किशोर को कोरोना पॉजिटिव | RPF constable or 2 kishore ko corona

आरपीएफ कांस्टेबल और दो किशोर को कोरोना पॉजिटिव

तीन हुए डिस्चार्ज पीड़ितों की संख्या 229 नरसिंहपुर में भी मिला एक संक्रमित


जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में शुक्रवार एक आरपीएफ कांस्टेबल व दो किशोर को रोना पॉजिटिव पाए गए हैं संक्रमित मिले किशोरों में एक मिलोनीगंज वीरेंद्र  तेली गली की निवासी पूर्व  संक्रमित महिला का बेटा है दूसरा बेलखेड़ा के सोनपुर गांव का निवासी है अहमदाबाद में एक केमिकल फैक्ट्री में काम करता था 15 मई को घर लौटा था वह सोनपुरा के सरकारी स्कूल में  current time किया गया था जिले में  कोरोना  संक्रमितों की संख्या 229 हो गई है वहीं 70 वर्षीय बुजुर्ग समेत तीन मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है इनमें से दो अब कोरेंटिन रहेंगे उधर नरसिंहपुर में भी एक संक्रमित मिला है जिले में कुल मरीजों की संख्या 10 हो गई है गोटेगांव में चक्की रिपेयर करने गया था किशोर  कोरोना पॉजिटिव पाया गया वीरेंद्र तेली की गली निवासी 17 साल का किशोर आटा चक्की रिपेयरिंग का काम करता है 4 दिन पहले वह अपने चार खंबा निवासी दोस्त के साथ दो पहिया वाहन से जिला नरसिंहपुर के गोटेगांव में आटा चक्की रिपेयर करने गया था इसके पहले भी वह  गढ़ा क्षेत्र में 5 एवं छे आटा चक्की रिपेयरिंग कर चुका है

Post a Comment

Previous Post Next Post