70 दिन बाद मुख्य बाजार में रौनक लौटी अब 8 घंटे होगा कारोबार | 70 din baad mukhya bazar main ronak loti

70 दिन बाद मुख्य बाजार में रौनक लौटी अब 8 घंटे होगा कारोबार 

ड्रग इंस्पेक्टर पर कारोबारियों से 10 10 हजार मांगने का आरोप कमिश्नर ने किया सस्पेंड


जबलपुर (संतोष जैन) - नगर निगम सीमा क्षेत्र में रेड जोन को छोड़कर लगभग सभी जगह शुक्रवार को बाजार खुल गई जिला प्रशासन ने  65 वार्डों को ग्रीन जोन में शामिल किया है इनमें प्रतिबंधित चीजों को छोड़कर लगभग सभी दुकानें खुल गई  सर्राफा सहित प्रमुख बाजारों में चहल-पहल रही सुबह से दुकानदार और उनके कर्मचारी दुकानों की साफ सफाई में लगे रहे दोपहर करीब 1:00 बजे दुकानें खुली हालांकि बाजार में ज्यादा ग्राहक नहीं पहुंचे ऐसे में पहले दिन 15 से 20 पीस दी कारोबार हुआ जानकारों का कहना है कि प्रमुख क्षेत्रों में 15 से 20  कारोबार का अनुमान है सोने-चांदी की दुकानें खुली सराफा क्षेत्र को  कोरोना से मुक्त किए जाने के कारण यहां पर आभूषणों का बाजार खुल गया जून में शादियां है ऐसे में लोग इन दुकानों के खुलने का इंतजार कर रहे थे जिन्हें जानकारी लगी वह दोपहर बाद सराफा पहुंच गया कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उद्देश्य सराफा एसोसिएशन ने सभी ग्राहकों के लिए गाइडलाइन बनाई है

 ड्रग इंस्पेक्टर पर कारोबारियों से 10000 मांगने का आरोप कमिश्नर ने किया सस्पेंड 

मेडिकल कॉलेज के आसपास शुक्रवार को दवा दुकानों से सैनिटाइजर की जांच करने गए drug inspector ने कारोबारियों से 10 ₹10000 की मांग की अवैध वसूली से नाराज दवा कारोबारी एकजुट हो गए रुपए नहीं देने पर दुकान बंद कराने की धमकी  देते ही कारोबारियों ने ड्रग इंस्पेक्टर को घेर लिया मामला बिगड़ता देख उसने मौके से दौड़ लगा दी इस बीच घटना की जानकारी प्रशासन तक पहुंची दवा दुकान संचालकों की शिकायत के बाद संभाग आयुक्त ने ड्रग  इंस्पेक्टर राम लखन पटेल को निलंबित करने के निर्देश दिए कार छोड़कर भागा जानकारी के अनुसार डॉ राम लखन शुक्रवार को दोपहर में मेडिकल कॉलेज के क्षेत्र में दवा दुकानों में  सैनिटाइजर   मास्क की जांच करने पहुंचे कारोबारियों के अनुसार दुकानों में तह rate पर सैनिटाइजर बेचे जा रहे थे आरोप है कि  ड्रग इंस्पैक्टर ने अनावश्यक दबाव बनाकर ₹10000 की मांग की इससे कारोबारी भड़क गए स्थिति को भांपते हुए ड्रग   इंस्पेक्टर कार  छोड़कर भाग गया

Post a Comment

Previous Post Next Post