एमपीईबी के लापरवाह अधिकारी की वजह से, डीपी के इंतजार में भीषण गर्मी में लोंगो को तड़पना पड़ा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - लोनी के एमपीईबी की लापरवाही से बहादरपुर के माली मोहल्ला, नेवड़ी बाकल, गणपति मन्दिर आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय 5 -6 घण्टे से अधिक प्रभावित रहा जिससे गर्मी के मारे लोंगो के हाल बेहाल हुवे। लापरवाही इतनी अधिक रही विभाग की, की सुबह 10.30 बजे से डीपी जलकर खराब थी पर दोपहर 4 बजे तक भी जिम्म्मेदार अधिकारी ने दूसरी डीपी मंगवाकर जल्दी लगाने की जरूरत नहीं समझी। ओर लोंगो को इतनी भीषण गर्मी में तड़पने को मजबूर कर दिया। लोनी ग्रिड के जिम्मेदार अधिकारी कनिष्ठ यंत्री रविकान्त नीलकंठ से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की डीपी लेने गए हैं, लालबाग से मिलेंगी तब लगा पायेंगे। विभाग की लापरवाही इतनी अधिक हो गई हैं कि, ट्रान्सफार्मर निकालने ओर लगाने के कार्य को भी 6 घंटे से अधिक समय लग जाता है। इस कारण लोनी ग्रिड से दिनांक 30.05.2020 को सुबह 10.30 से 4.30 तक बहादरपुर के निम्न क्षेत्रो में लोंग गर्मी के मारे त्राहि त्राहि करते रहे।
Tags
burhanpur