रापी गेंग का पर्दाफाश मुख्य सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Rapi gang ka pardafash mukhy sargana ko police ne kiya giraftar

रापी गेंग का पर्दाफाश मुख्य सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिछले 12 वर्षो से फरार था लूट का आरोपी

रापी गेंग का पर्दाफाश मुख्य सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - ज्ञात हो कि पिछले एक साल में झाबुआ और आसपास के प्रमुख मार्गो पर पत्थर की रापी लगाकर वाहनों से लूट करने के कारण वाहनों में सवार यात्रियों में झाबुआ से गुजरते समय डर व भय का माहौल था। ज्ञात हो की लगातार हो रही वारदातों को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पूर्व में रापी गेंग के नाहरसिंह, मुकेश, दिवान, कालिया, तारसिंह, दरू, धन्ना को पकड़ने में सफलता हासिल की थी। परंतु उक्त गेंग का मुख्य सरगना अकरम अभी तक फरार था, जिस पर प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर कुल 33 अपराध दर्ज है । पुलिस अधीक्षक झाबुआ, श्री विनीत जैन ने बताया कि हाइवे एवं झाबुआ जिले के मुख्य मार्गो पर पत्थर की रापी लगाकर वाहनो में लूट/डकैती कर आतंक फैलाने वाले पिछले 12 वर्षो से फरार, 33 से अधिक अपराधों में अन्तर्राजीय आरोपी मुख्य सरगना अकरम पिता कलसिंह वाखला, निवासी माछलिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर पिछले वर्ष घटित घटनाओं का खुलासा करनें में सफलता प्राप्त की है।

तरीका वारदात :

आरोपी ने पुछताछ में बताया कि गिरोह के सदस्यों के साथ मुख्य मार्गो पर रात में आने-जाने वाले चार पहिया वाहनों को पत्थरों की रापी लगाकर टायर को पंचर कर देते थे। जब वाहन चालक टायर को बदलने के लिये गाड़ी रोकता था तो झाड़ीयो में छिपे गिरोह के अन्य सदस्य पत्थर और लाठी से अचानक हमला कर वाहन में बैठे यात्रियों को भयभीत कर उनसे लूटपाट करते थे तथा अंधेरे का फायदा उठाकर घटना स्थल से दूर जंगलो में भागकर छुप जाते थे। एक बार में दो-तीन वाहनों को निशाना बनाते थे।

आरोपी अकरम पिता कलसिंह वाखंला का अपराधिक रिकार्ड ।

क्रमांक जिला थाना घटना दिनांक अपराध क्रमांक धारा
1 झाबुआ कोतवाली 02.05.19 522/19 394,395 भादवि
2 झाबुआ कोतवाली 22.08.19 793/19 392,395 भादवि
3 झाबुआ कोतवाली 18.09.19 856/9 394,395 भादवि
4 झाबुआ कोतवाली 24.09.19 884/19 394,395 भादवि
5 झाबुआ रानापुर 09.09.19 336/19 394,395 भादवि
6 झाबुआ मेघनगर 246/19 394,395 भादवि
7 धार राजगढ 12.06.14 269/14 394,395,379 भादवि
8 धार राजगढ 28.10.14 499/14 394,395,379 भादवि
9 धार राजगढ 361/19 392 भादवि
10 धार राजगढ 260/15 394,395,397 भादवि
11 धार राजगढ 261/15 394,395,397 भादवि
12 धार कानवन 20-01-16 27/16 394,395 भादवि 25 आर्म्स एक्ट
13 धार सादलपुर 12-01-16 08/16 394 भादवि
14 धार सरदारपुर 20-01-15 28/15 392 भादवि
15 धार बदनावर 06-09-14 473/14 394,397 भादवि
16 धार बदनावर 20-09-14 490/14 392,395 भादवि
17 धार बदनावर 05-10-14 510/14 392,395 भादवि
18 धार बदनावर 12-08-15 392/15 392 भादवि
19 धार तिरला 192/19 392 भादवि
20 धार तिरला 196/19 392 भादवि
21 धार पिथनपुर 440/19 392 भादवि
22 धार सादलपुर 1144/6 394,362, भादवि
23 इंदौर सांवेर 295/19 394,397 भादवि
24 इंदौर सांवेर 321/19 394,397 भादवि
25 इंदौर सांवेर 447/19 394,397 भादवि
26 सीहोर कोतवाली 802/19 394 भादवि
27 राजस्थान चित्तोडगढ 23/15 380,384 भादवि
28 राजस्थान चित्तोडगढ 120/12 395,397 भादवि
29 राजस्थान चित्तोडगढ 133/12 395,397 भादवि
30 राजस्थान भादसौडा 144/12 323,395 भादवि
31 राजस्थान भादसौडा 22/15 395,397 भादवि
32 राजस्थान भादसौडा 24/15 395,397 भादवि
33 राजस्थान मण्डाना कोटा 81/09 394, 323, 336, 341 ,423, 34 भादवि

लूट/डकैती जैसे जघन्य अपराधों का कुख्यात अन्तर्राज्यीय फरार आरोपी अकरम पिता कलसिंह वाखला, निवासी माछलिया, जिसे दिनांक 21.05.2020 को मुखबीर से सूचना मिलने पर सोनार नदी के पास माछलिया से थाना कोतवाली, थाना कालीदेवी, चैकी माछलिया, जिला अपराध शाखा एवं सायबर सेल की टीम द्वारा बडी ही सुझ-बुझ से घेरा बंदी कर पकडा। आरोपी से मध्यप्रदेश के अतिरिक्त राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र में भी अपराध करने की जानकारी मिली है ।

अकरम एवं उसके साथी अपराधियों पर उद्घोषित ईनाम:-
क्रमांक जिला थाना घटना दिनांक अपराध क्रमांक धारा उद्घोषित ईनाम
1 झाबुआ कोतवाली 02.05.19 522/19 394,395 भादवि 10,000/-रू.
2 झाबुआ कोतवाली 22.08.19 793/19 392,395 भादवि 10,000/-रू.
3 झाबुआ कोतवाली 18.09.19 856/9 394,395 भादवि 10,000/-रू.
4 झाबुआ कोतवाली 24.09.19 884/19 394,395 भादवि 10,000/-रू.
5 झाबुआ रानापुर 09.09.19 336/19 394,395 भादवि 10,000/-रू.
6 झाबुआ मेघनगर 246/19 394,395 भादवि 10,000/-रू.
7 धार सरदारपुर 269/14 394,395,397 भादवि 10,000/-रू.
धार सरदारपुर 499/14 394,395,397 भादवि
धार सरदारपुर 28/15 394 भादवि
धार कानवन 27/16 394,395 भादवि एवं 25-बी आम्र्स एक्ट
धार सादलपुर 08/16 394 भादवि
धार बदनावर 473/14 394,397 भादवि
धार बदनावर 490/14 392,397 भादवि
धार बदनावर 510/14 392,395 भादवि
धार बदनावर 392/15 392 भादवि
धार सेक्टर 01 440/19 392 भादवि 5,000/-रू.
धार नालछा 22/12 394,395 भादवि 5,000/-रू. कुल 80,000/-रू.

पूर्व में गिरोह के आरोपी:-

नाहरसिंह पिता कलसिंह वाखला, मुकेश पिता नरवेसिंह वास्केल निवासी माछलिया, दिवान पिता जामसिंह वाखला निवासी माछलिया, कालिया पिता जोतिया वाखला निवासी माछलिया, तारसिंह पिता जयराम वाखला निवासी माछलिया, दरू पिता नाहरसिंह पणदा निवासी माछलिया, धन्ना पिता अपसिंह वसुनिया निवासी माछलिया। नाहरसिंह अकरम का भाई है ।

सराहनीय योगदान:-

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली, श्री सुरेन्द्र गाडरिया, सउनि राजेन्द्र शर्मा, सउनि जसवंतसिंह डावर, प्र.आर. 156 सुनिल, आर. 260 रूपेश गरवाल, आर, 62 रतन, आर. 524 मनोहर, आर. 49 तानसिंह, सायबर टीम से आर. 98 मंगलेश, आर. 552 महेश, आर. 573 संदीप बघेल एवं आर. 495 राहुल, 235 सुरेश का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा उद्घोषित इनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News