100 से अधिक फल सब्जी दुकानों को रोटरी क्लब की निशुल्क जल सेवा | 100 se adhik fal sabji dukano ko rotary club ki nishulk jal seva

100 से अधिक फल सब्जी दुकानों को रोटरी क्लब की निशुल्क जल सेवा

100 से अधिक फल सब्जी दुकानों को रोटरी क्लब की निशुल्क जल सेवा

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - लॉक डाउन 4 में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है...इसी बीच सूर्य देवता भी अपनी किरणों से पृथ्वी को भयंकर तपिस दे रहे हैं। मई माह की इस भीषण गर्मी में रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा नगर की ह्रदय स्थली दशहरा मैदान पर स्थाई सब्जी मैदान पर फल सब्जी व्यापारियों के सूखे प्यासे कंठो को देखते हुए।आर. ओ. का निशुल्क जल स्थाई प्याऊ लगाकर पानी उपलब्ध कराया। 100 से अधिक सब्जी एवं फल व्यापारियों ने प्याऊ लगते ही सूखे कंठो को ठंडे जल से तर किया। व्यपारियो ने रोटरी क्लब अपना के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री अध्यक्ष महेश प्रजापत सचिव सुमित एवं रोटरी क्लब अपना की पूरी टीम को आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब अपना के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री ने बताया कि व्यापारी की दुकान पर छाया व शेड के लिए स्थानीय प्रशासन जिला कलेक्टर से निवेदन करेंगे। इस बारे मे नगर के जनप्रतिनिधि एवं विधायक से भी चर्चा करेंगे। रोटरी क्लब ये भी प्रयास करेगा कि शाम 4 बजे के बाद कुछ राहत और सब्जी व्यापारियों को प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार दी जाए इसका भी प्रयास रोटरी क्लब अपना प्रशासन से निवेदन करके करेगा। जिससे फल एवं सब्जी अपना व्यवसाय अच्छे से कर सके। रविवार को रोटरी क्लब की ओर से समस्त दुकानों को पानी की 2 लीटर की बोतले भी निशुल्क वितरित की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post