बोहरा समाज की ईद शनिवार को | Bohra samaj ki eid shanivar ko

बोहरा समाज की ईद शनिवार को


मेघनगर (जुअजर अली बोहरा) - दाऊदी बोहरा समाज की ईद शनिवार के रोज मनाई जाएगी ज्ञात रहे कि बोहरा समाज के 30 रोजे शुक्रवार को पूर्ण हो चुके हैं इस वर्ष कोरोना की महामारी के चलते बोहरा समाज द्वारा इबादत नमाज रोजे घर पर ही रह कर किए गए बोहरा समाज के 53 में धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की रजा मुबारक से अधिकांश घर में इमामत से नमाज हुई साथी सैयदना साहब द्वारा हर घर पर लाइव टेलीकास्ट मजलिस का आयोजन भी हुआ जिसके चलते समाज जन पूरे दिन इबादत में ही रहे वही सैयदना साहब की रजा से ऑनलाइन सेमिनार भी आयोजित हुए जिसमें समाज जन ने लाभ लेते हुए बिजनेस धार्मिक पढ़ाई साथ ही सेहत के बारे में भी जानकारियां दी गई जिससे समाज जनों ने फायदे लिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post