तबादलों व घोटालों की जांच कराएगी शिवराज सरकार | Tabadlo va ghotalo ki janch karaegi shivraj sarkar

तबादलों व घोटालों की जांच कराएगी शिवराज सरकार

मंत्रियों की कमेटी बनाकर होगी जांच

कमलनाथ चवन्नी देने वाले नहीं 

भोपाल (संतोष जैन) - कमलनाथ सरकार के तबादलों और घोटालों की जांच शिवराज सरकार कराएगी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ बैठक के दौरान यह निर्णय लिया मंत्रियों की मांग पर शिवराज ने तय किया कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर पिछली सरकार के कामों की जांच करेगा इसके तहत सरकार गिरने से छह महीने पहले दिए गए और बड़े निर्णय को दायरे में लिया जाएगा मंत्रालय में सीएम के साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कृषि मंत्री कमल पटेल और  जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बैठक की मंत्रियों ने को रोना रोकथाम और अपने प्रभार वाले अंचलों में कामों की रिपोर्ट दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post