क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया | Quarantine center banaya gaya

क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया

क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया

थांदला (कादर शेख) - नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने आईटीआई केंद्र जिसे वर्तमान में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है उक्त स्थान पर सफाई व्यवस्था सैनिटेशन कार्य एवं भोजनशाला का निरीक्षण किया वहां पर उन्होंने  स्वच्छता अमले के स्वच्छता निरीक्षक गौरांक सिंह राठौर स्वच्छता पर्यवेक्षक टीटिया देवदा  एवं  उनकी  टीम  के साथ पहुंचकर नियमित रूप से सफाई व्यवस्था एवं सैनिटाइजर का कार्य किए जाने के निर्देश दिए एवं वहां पर बन रहे भोजन की व्यवस्था देखी एवं वहां पर अपने स्वयं के द्वारा क्वॉरेंटाइन किए गए  व्यक्तियों को भोजन करवाया गया उनके साथ भोजन व्यवस्था में लगे अधीक्षक मदन भाभर एवं उनकी टीम के साथ ही पुलिस प्रशासन की और से अमित हेड साहब एवं उनकी टीम दिन रात वहां पर अपने कर्तव्य का निर्वहन सुचारू रूप से कर रहे हैं आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र (क्वॉरेंटाइन सेंटर) पर लगे कर्मचारियों की अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा सराहना की गई उनके जज्बे को सलाम किया एवं उन्होंने कहा की निकाय की  स्वच्छता टीम  जिस तरह कार्य कर रही है  उसी तरह  आप सभी भी  प्रारंभ से  अब तक बिना रुके बिना थके  अपने परिवार से दूर  रहकर इस कार्य में लगे हैं इस परेशानी की घड़ी में आप लोग जिस तरह अपनी परवाह किए बिना नगर हित में कार्य कर रहे हैं मैं नगर परिषद के  सफाई कर्मचारी भाइयों एवं  आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि आप हमेशा इसी तरह नगर हित में कार्य करते रहेंगे मैं भी आपको वचन देता हूं कि मैं भी इसी तरह आप सभी को वचन देता हूं की मैं आप सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करता रहूंगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post