नगर में सुबह से ही प्रशासन रहा सक्रिय समय पर दुकानें करवाई बंद | Nagar main subah se hi prashasan rha sakriy samay pr dukane band

नगर में सुबह से ही प्रशासन रहा सक्रिय समय पर दुकानें करवाई बंद

नगर में सुबह से ही प्रशासन रहा सक्रिय समय पर दुकानें करवाई बंद

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - लॉकडाउन 3.0. में जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आज जिले सहित  नगर में सुबह 08 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक दुकाने खोले जाना था। जिसको लेकर सोमवार सुबह से ही नगर में दुकाने खुल चुकी थी और कई लोग सड़कों पर घूमते भी दिखाई दे रहे थे। सुबह दुकाने खुलते ही राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार अजय सिंह चौहान नगर परिषद के  मुख्य अधिकारी विकास रावत व थाना प्रभारी कौशल्या चौहान अपनी टीम के साथ नगर में भ्रमण कर दुकानदार व ग्राहकों को समझाइश दी साथी शासन के आदेशों का पालन न करने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है ओर जैसे ही दोपहर के 2 बजे वैसे ही पुलिस ने तत्तकाल नगर में खुली दुकानो को बंद करवाया। नगर में पुलिसकर्मियों ने बेवजह घूम रहे लोगो को भी भगाया। नगर में पुलिस जवानो के साथ खुद थाना  प्रभारी कौशल्या चौहान घूमकर दुकानो को सख्ती से बंद करवाई ।


Post a Comment

Previous Post Next Post