प्रशासनिक टीम तथा सिहोरा हॉस्पिटल के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को दी पीपीटी किट
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को पीपी किट बाटी गई कांग्रेसी नेता डॉक्टर संजीव वड़खड़े बीएन गोस्वामी ने थाना प्रभारी प्रताप मरकाम बीएमओ सोनू शर्मा व तहसीलदार प्रदीप कौरव को 10 किट प्रदान की इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष संदीप साहू डॉ बीएन गोस्वामी सुशील राय रतन कुशवाहा विपिन जायसवाल पहलाद झारिया राकेश झारिया अमित साहू डॉ अजय कुशवाहा गुड्डू पटवा आदि उपस्थित थे।
Tags
jabalpur