खंडवा से ही माल गाड़ी में हो रही थी गैस लीक फिर भी दे दी ओके रिपोर्ट | Khandwa se hi maal gadi main ho rhi thi gas leak

खंडवा से ही माल गाड़ी में हो रही थी गैस लीक फिर भी दे दी ओके रिपोर्ट

भोपाल (संतोष जैन) - कोंकण रेलवे की एलपीजी गैस की बैगन लेकर आ रही मालगाड़ी के धूम कवर जहां से गैस निकाली जाती है मैं लिपस्टिक का नाम भोपाल स्टेशन पर आग लग गई रेल प्रशासन ने तत्काल ओवरहेड इलेक्ट्रिक को एचपी को बंद करवाकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था जैसे ही मालगाड़ी से गैस रिसने की सूचना मिली उन्होंने जिला कलेक्टर   से बातचीत कर फायर ब्रिगेड  बुल बाई और इस बीच ओएचपी को भी बंद करवा दिया आग फैल जाती तो हो सकता था विस्फोट यदि भोपाल स्टेशन पर  आग को तत्काल नहीं बुझाया जाता तो वह फेल कर बैगन तक पहुंच सकती थी और उनमें विस्फोट जैसी घटना हो सकती थी हालांकि रेल प्रशासन के अधिकारियों पुलिस प्रशासन व आरपीएफ के साथ स्टेशन स्टाफ में तत्परता दिखाते हुए बड़ी घटना होने से बचा लिया


 धीरे-धीरे हम अर्थव्यवस्था बहाल कर लेंगे शिवराज सिंह चौहान

 मजदूरों का संकट व श्रम सुधार शराब की दुकानों से संक्रमण का खतरा अभी फसल पर तैयारी सामंजस का ध्यान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि उनसे निपटने के साथ ही अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी काम किया जा रहा है ताकि कोई दूसरी समस्याएं खड़ी ना हो उद्योग शुरू कर दिए गए हैं  कोरो ना सुरक्षा के उपायों के साथ आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने में सरकार लगी है करीब साढे तीन हजार यूनिट शुरू हो गई है जिनमें 40000 मजदूर काम कर रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post