ई पास सर्वर ठप सैकड़ों लोग परेशान अधिकारियों के फोन भी बंद
जरूरतमंदों को अंदर जाने कि नहीं मिलती परमिशन
पास बनवाने वाले दलाल सक्रिय
कंटेनमेंट जोन में सेंधमारी जाली को काटकर हो रही आवाजाही
जबलपुर (संतोष जैन) - कोई 1 महीने से ससुराल में रुका है तो कोई लड़की दामाद के घर पर फंसे हैं कुछ छात्र हैं जो अपने घर जाना चाहते हैं किसानों को दूसरे जिले में जाकर फसल बेचने का काम करना है लेकिन सभी को एक ही जवाब दिया जाता है कि वे पास के लिए आवेदन करें कि व्यवस्था है तो ठीक लेकिन उसका सरवर चाहे जब धोखा दे देता है शुक्रवार की दोपहर को सर्वर फेल हुआ तो शनिवार शाम तक नहीं सुधरा जिससे पास बनाने का काम नहीं हुआ सर्वर ठप होने से ही पास बनवाने वाले सैकड़ों लोग परेशान होते रहे 18000 से ज्यादा आवेदन
कंटेनमेंट जोन में सेंधमारी जाली को काटकर हो रही आवाजाही
ना जाने किसे देंगे संक्रमण का तोहफा
यह नियम तोड़ने वाले निगम को रोज मरम्मत करवानी पड़ रही कहां जाते हैं यहां के लोग चांदनी चौक से कंटेनमेंट जोन में रोजाना सुनवाई हो रही है यहां निगम से हर गली और सड़क को बंद किया हुआ है और आवाजाही रोकने लोहे की जाली लगाई गई है लेकिन लोग उन जगह को भी काट देते हैं और गुपचुप तरीके से निकल जाते हैं अब यहां से लोग कहां जाते हैं और किससे मिलते हैं या किसी को नहीं पता है लेकिन यह तय है कि ऐसे लोग बहुत सारे लोगों को संक्रमण फैला देंगे निगम और पुलिस के कर्मचारी यहां पूरे समय तैनात रहते हैं रात में हर गली की चौकसी नहीं हो पाती और यही कारण है कि लोग ऐसी गलियों से निकल जाते हैं बताया जाता है कि कंटेनमेंट जोन में आवाजाही को पूरी तरह से बंद करने का नियम है और इसलिए निगम ने चांदनी चौक सर्राफा तथा जोनों मे बेरी कटिंग की है
Tags
jabalpur