थमा PPE KIT विवाद, कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
CHMO और CS के रिकॉर्ड करवाये दुरुस्त
नरसिंहपुर (संतोष जैन) - कमलेश भार्गव CEO जिला पंचायत को बनाया समन्वयक*
*मीडिया एवं विधायक की चिंता को जायज ठहराया-संज्ञान में लाने के लिए कलेक्टर ने कहा धन्यवाद*
*पीपीई किट ववाल पर कलेक्टर ने सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन की ली क्लास घण्टों चली बैठक*
*सीएमएचओ और सीएस के प्रस्तुतीकरण में पाई गई गलती वितरण को खर्चे में गिना*
*सीएमएचओ और सीएस के आपसी समन्वय और वार्तालाप में थी कमी*
*कमलेश भार्गव सीईओ जिलापंचायत को बनाया गया समन्वय*
*सम्माननीय विधायक जी एवं मीडिया की चिंता जायज - कलेक्टर*
*सीएमएचओ एवं सीएस के साथ की बैठक रिकॉर्ड कराए गये दुरुस्त*
*सिविल सर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराई 1100 PPE किट*
*रिकॉर्ड खंगालने पर पाया जिले में उपलब्ध 3400 से अधिक पीपीई किट*
Tags
jabalpur