लाॅकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने वाले 2073 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही
सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर 4357 प्रकरणों में 4 लाख 63 हजार 600 रूपये समन शुल्क वसूला गया
जबलपुर (संतोष जैन) - जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने पर दिनाॅक 21-3-2020 से आज दिनाॅक 7-5-2020 प्रातः 6 बजे तक 1713 प्रकरण में 2073 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188, 269, 270, भा.द.वि. एवं आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन व मुंह पर मास्क नहीं लगाने तथा मोटर सायकिल में अकेले न चल कर साथ मे बैठाकर चलने वाले के विरूद्ध दिनाॅक 5-5-2020 के सुबह 6 बजे से आज दिनाॅक 7-5-2020 के दोपहर 12 बजे तक अर्थात 54 घंटे में 4357 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 4 लाख 63 हजार 600 रूपये का समन शुल्क वसूला गया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त राशि मौके पर ही प्रथम बार उल्लंघन करने पर 100 रूपये का समन शुल्क एवं द्वितीय बार उल्लंघन करने पर 250 रूपये के समन शुल्क की रसीद देकर मौके पर ही वसूल की गयी है।
Tags
jabalpur