निस्वार्थ भाव से पूरे नगर में चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले आदरणीय यादव जी आज हमारे बीच नहीं रहे | Niswarth bhav se pure nagar main chikitsa seva pradan krne wale

निस्वार्थ भाव से  पूरे नगर में  चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले  आदरणीय यादव जी आज हमारे बीच नहीं रहे

जिला कांग्रेस की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली

निस्वार्थ भाव से  पूरे नगर में  चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले  आदरणीय यादव जी आज हमारे बीच नहीं रहे

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ आदिवासी अंचल में निस्वार्थ भाव से अपनी 0ओर से चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले यादव जी आज हमारे बीच नहीं हैं उनका निधन होने का समाचार सुनकर  झाबुआ नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर व्याप्त हो गई क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने शोक संदेश में कहा कि उनके निधन से पूरा झाबुआ नगर एवं जिला स्तब्ध एवं एवं सदमे हैं! उनके निधन से  पूरे नगर को आपूरित क्षति हुई है परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन करने की शक्ति दे जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने अपने संदेश में कहा कि उन्होंने पिछले 40 वर्षों से झाबुआ नगर एवं आसपास के क्षेत्रो में लोगों को निस्वार्थ चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे थे वे पूरे नगर में यादव बाबूजी के नाम से लोकप्रिय थे उनका जीवन हमारे लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेगा जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष ने उसे ने अपने संदेश में कहा कि मैं बचपन से ही उनके परिवार से जुड़ा रहा वे सेवाभावी विनम्र स्वभाव के धनी लगन शील ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे उनके निधन से पूरे जिले को अपूरणीय क्षति हुई है पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन शांतिलाल पडियार विधायक वॉल सिंह मेड़ा वीर सिंह  भूरिया सु श्री कलावती भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेडा कांग्रेस पदाधिकारी डॉ विक्रांत भूरिया प्रकाश राका रमेश डोशी हेमचंद डामोर रूप सिंह डामोर मानसिंग मेड़ाP ल गौरव सक्सेना प्रवक्ता हर्ष भट्ट आचार्य नामदेव संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल नगर पालिका अध्यक्ष मनूबेन डोडियार  उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार कांग्रेस पदाधिकारी विजय पांडे मनीष व्यास वीरेंद्र मोदी राजेश भट्ट बंटू अग्निहोत्री आशीष भूरिया रिंकू रुनवाल प्रकाश कटारिया मनोहर भंडारी राजेंद्र अग्निहोत्री हर्ष जैन यशवंत पंवार अलीमुद्दीन सैयद सायरा बानो गोपाल शर्मा अविनाश  डोडियार राशिद कुरैशी विनय भाबर विजय भाभर जितेंद्र शाह मुकेश बैरागी नितेश डामोर  जय मुनिया विशाल राठौड़ विवेक येवले नूरजहां बी मालू डोडियार शीला मकवाना  हेमेंद्र कटारा वरुण मकवाना सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त करते हुए अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post