पुलिस वालों ने काटा पुलिस वाले का चालान | Police walo ne kata police wale ka chalan

पुलिस वालों ने काटा पुलिस वाले का चालान

पुलिस वालों ने काटा पुलिस वाले का चालान

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बिना मास्क के वाहन चलाने वालों पर पुलिस विभाग के द्वारा शहर के अलग-अलग मार्गों पर चालान काटने की कार्यवाही की जा रही है जिसमें  एसपी रश्मि डाबर, तहसीलदार रामबाबू दीवागंन, टी आई कोतवाली विजय परस्ते आदि पुलिस विभाग   के  पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों में बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वाले वाहन चालकों पर चालान काटने की कार्यवाही की जा रही है जिसमें पुलिस विभाग के कर्मचारी भी अछूते नहीं रहे बिना मास्क के पुलिस कर्मचारी से भी चालान काटने की कार्रवाई की गई । लॉक डाउन के दौरान प्राप्त जानकारी अनुसार चालान काटने से प्राप्त राशि ₹ 3 लाख  को पार कर गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post