पानी के पर्याप्त स्त्रोत होने पर भी पंचायत पानी वितरण मे असफ़ल | Pani ke paryapt strot hone pr bhi panchayat pani vitran main asafal

पानी के पर्याप्त स्त्रोत होने पर भी पंचायत पानी वितरण मे असफ़ल

पानी के पर्याप्त स्त्रोत होने पर भी पंचायत पानी वितरण मे असफ़ल

बरमंडल (नीरज मारू) - गांव में व्याप्त पेयजल समस्या ग्रामीणों के लिए नासूर बनती जा रही है। ग्रामीणों को 8-10 दिनों में भी पानी नही मिल पा रहा है जबकि पानी के नाम पर पंचायत द्वारा लाखों रूपये खर्च करने के बाद भी नतीजा कुछ भी नहीं निकल पा रहा है स्थिति यह है कि पेयजल समस्या की इस मारामारी में सामाजिक दूरी बनाए रखना तक मुश्किल हो रहा है।


ग्रामीणों ने बताया कि कालिकराई से मिलने वाले फिल्टर पानी की पाईप लाईन से लोगों ने कनेक्शन ले रखें है कई बार पंचायत व अधिकारियों को अवगत भी कराया गया फिर भी कोई ध्यान देने को तैयार नही है ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के लिए नीजी टयुबवेल पर घंटों लाईन में लगकर दुर-दुर से पानी लाने को मजबुर होना पड रहा है लोगों को निजी बोरवेल  का सहारा लेना पड़ रहा है। महंगे दामों पर टैंकर डलवाकर घरेलू काम चलाना पड़ रहा हैं। बोरिंग एवं टेंकरों पर पानी के लिए लोगों की भीड़ इस कदर उमड़ रही है कि कोरोना वायरस को लेकर की जा रही सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News