जनता की सुरक्षा के लिए देर रात निकल जाते उज्जैन जिलाधीश और उज्जैन पुलिस कप्तान | Janta ki suraksha ki liye der raat nikal jate ujjain jila dhish or ujjain police captain

जनता की सुरक्षा के लिए देर रात निकल जाते उज्जैन जिलाधीश और उज्जैन पुलिस कप्तान

जनता की सुरक्षा के लिए देर रात निकल जाते उज्जैन जिलाधीश और उज्जैन पुलिस कप्तान

उज्जैन (रोशन पंकज) - आपने ना कभी सोचा होगा की अधिकारी जो देर  रात  निकल कर उज्जैन से 65 किलोमीटर दूर महिदपुर जाकर जनता की सुरक्षा को देखते हुए निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं।

जनता की सुरक्षा के लिए देर रात निकल जाते उज्जैन जिलाधीश और उज्जैन पुलिस कप्तान

*जी हां यह सत्य बात है उज्जैन जिलाधीश आशीष सिंह और उज्जैन पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह देर रात  महिदपुर के लिए रवाना हो गए और सभी दूर जितने भी कंटेनमेंट एरिया  उनका निरीक्षण किया जायजा लिया*

जब दोनों वरिष्ठ अधिकारी महिदपुर कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण करने निकले इस बात की जानकारी विभाग के किसी अधिकारी को नहीं थी अचानक महिदपुर अपनी टीम के साथ पहुंच गए।

जनता की सुरक्षा के लिए देर रात निकल जाते उज्जैन जिलाधीश और उज्जैन पुलिस कप्तान

जब दोनों अधिकारी महिदपुर के लिए रवाना हुए तब उनके साथ ग्रामीण एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह साथ में थे *पर रात में काफिला महिदपुर पहुंचा जब वहां पर ड्यूटी कर रहे हैं एसडीएम गौरव बेनल एसडीओपी उपेंद्र दीक्षित तहसीलदार गोहा थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान  अधिकारियों को देखकर सोच में पड़ गए अरे इतनी रात को जिला कलेक्टर और एसपी महिदपुर आ गए इस प्रकार की चर्चाएं आपस में हुई।*


महिदपुर सिटी दोनों अधिकारी और क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा दौरा किया गया जायजा लिया गया पुलिस मुस्तैदी से कार्य करती हुई पाई गई जिसे देख सभी अधिकारी द्वारा प्रशंसा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post