पुलिस के साथ-साथ मीडिया कर्मियों को पिलाया काढ़ा
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के ओम शांति आश्रम के संत श्याम दास महाराज ने शुक्रवार को पुलिसकर्मियों और मीडिया कर्मियों को काढ़ा पिलाया संत श्याम दास महाराज ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उपरोक्त आरोग्य काढ़े को पुलिसकर्मियों और मीडिया कर्मियों का को पीलाने का मुख्य उद्देश्य था कि यही वह लोग हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर हम लोगों के लिए बाजार में निकलते हैं ऐसे कठिन समय में इन्हें उपरोक्त काढ़े की आवश्यकता है जो रोगों को इनसे दूर रखें थाने पर पुलिसकर्मी तथा माहेश्वर चौराहे पर नगर के पत्रकार उपस्थित थे इसके साथ नगर के अन्य लोगो को भी काढ़ा पिलाया गया।
Tags
dhar-nimad