मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना के तहत उप निरीक्षक दिवंगत श्री डोरिया के परिवार को पचास लाख की बीमा राशि स्वीकृत
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में विश्वयापी माहमारी COVID-19 कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संक्रमण से लडने के लिये भारत सहित दुनिया के कंई देश जुझ रहे हैं तथा इस माहमारी के संक्रमण से बहुत बडे स्तर पर जनहानि भी हुई है। COVID-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकनें हेतु अलीराजपुर पुलिस प्रशासन के अधि/कर्म0 भी अपनी कर्तव्यपरायणता का परिचय देकर दिनरात डयूटी कर अपना योगदान दे रहे।
विगत 12-13 मई को थाना सोण्डवा में तैनात दिवंगत उपनिरीक्षक शेरसिंह डोरिया की डयूटी कोरोना संक्रमण की माहमारी को दष्टिगत रखते हुये रात्रि डयूटी लागडाउन का पालन करानें हेतु लगाई गई थी। उक्त उप निरीक्षक का अपनें कर्तव्य के दौरान डयूटी पर एक्सीडेण्ट होनें से मत्यु हो गई थी। कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा पहल कर दिवंगत शासकीय सेवक के परिवार के प्रति सहानुभूतिपूर्वक एवं मानवीयता का परिचय देते हुये 24 घण्टे के भीतर ही “मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना” के तहत आदेश जारी किया गया जाकर, राशि रू0 50 लाख दिवंगत की पत्नि के खाते में जमा करवाई गई है ।
संकट की इस घडी में प्रशासन एवं पुलिस विभाग दिवंगत के परिजनों के साथ होकर उनकी सहायता के लिये हमेशा तत्पर है।
Tags
jhabua