235 बसों के माध्यम से 10271 श्रमिक अपने गृह जिलो के लिये भेजे गए | 235 buso ke madhyam se 10271 shramik apne grah jilo

235 बसों के माध्यम से 10271 श्रमिक अपने गृह जिलो के लिये भेजे गए

75 बसों के माध्यम सेे 5643 श्रमिक बुरहानपुर अपने घर वापस आये

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - उल्लेखनीय हैं कि वर्तमान समय में भारतवर्ष कोरोना महामारी से लड़ रहा हैं वही मध्यप्रदेश राज्य भी इस महामारी से अछूता नही हैं। जिसके चलते सम्पूर्ण भारत में लाकडाउन प्रभावशील हैं, जिसमें ऐसा वर्ग जो काम की तलाश में अन्य राज्यों में/अन्य क्षेत्रों में कार्यरत थे वह वर्ग अब अपने गंतव्य स्थल की ओर लौट रहे हैं।

ऐसे वर्ग के हितों एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देर्शो के पालन में जिला प्रशासन द्वारा जिले में आ रहे प्रवासी श्रमिक/नागरिक जो मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों/अन्य राज्यों के भी रहवासी हैं। जिनका बुरहानपुर जिले में आवाजाही हो रही हैं। उनकी स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग एवं भोजन संबंधित अन्य व्यवस्थाऐं की जा रही हैं।

हमारे प्रदेश के अन्य जिले व संभाग के जिलो में परिवहन की जानकारी

बाहर के जिलो से बुरहानपुर जिले में 75 बसें शेष अन्य साधनों से 5643 श्रमिकों का परिवहन, बुरहानपुर जिले से मध्यप्रदेश के अन्य जिलो में 235 परिवहन के संसाधनों ( ट्रैन, बस एवं अन्य ) संसाधनो से अब तक कुल 10271 श्रमिकों को अपने गंतव्य स्थल तक पहुचायाँ  गया है।  अपर कलेक्टर रोमानुस  टोप्पो ने बताया की जिले में आये सभी श्रमिकों की स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्क्रीनिंग एवं जिला प्रशासन के द्वारा भोजन के पैकेट देकर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया गया हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post