प्रधानमंत्री जी के नाम शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंदजीवाला का संदेश | PM ke naam shahar ke varisht adhivakta govind ji wala

प्रधानमंत्री जी के नाम शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंदजीवाला का संदेश 

प्रधानमंत्री जी के नाम शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंदजीवाला का संदेश

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - प्रधानमंत्री जी आपने 21 मार्च 2020 से लगातार लाँकडाउन किया और ऑफिस, दुकान, कारखाने बन्द रखने का आग्रह किया पर भारत में कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। अब भी ये लाँकडाउन कोई जल्दी समाप्त नहीं होने वाला। बुरहानपुर जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता हेमेंद्र गोविंदजीवाला कहते है।


मान्यवर प्रधानमंत्री जी आपने भारतवासियों के मन मे विश्वास जगाकर गरीबों, बेसहारा और किसानों के लिए राशन, कर्ज-माफ़ी ओर उनके बैंक के खातों में रुपये भिजवायें हैं।लेकिन हम मिडिल क्लास वालों की क्या गलती है, जिनको इस कोरोनाकाल में कोई लाभ नहीं मिला। हमने अपनी मेहनत से जो पैसा कमाया है। उससे हमने घर का खर्च,बच्चों की स्कूल एवं ट्यूशन फीस, लाइट बिल, बैंक का ब्याज, EMI किश्त, मकान का किराया, प्राँपर्टी ओर पानी का टैेक्स, गाड़ी के लाइसेंस- इंश्योरेंस व परिवार का इंश्योरेंस का खर्च, स्कूल की काँपी किताब का खर्च, फुटकर खर्च, दुकान का किराया, कर्मचारियों को तनख्वाह वगैरह दी है। इस लाँकडाउन में सबसे ज्यादा हम मिडिल क्लास वालों को फर्क पड़ा है, क्योंकि हमारे तो सभी खर्च चालू है। बैंक किश्तों को तो आगे बढ़ा रहे हैं पर ब्याज माफ नहीं कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री जी हम मिडिल क्लास वालो के ब्याज,स्कूल फीस, लाइट बिल, दुकान-मकान का किराया,  बिजली-पानी बिल, प्राँपर्टी-पानी की टेक्स, 6- महीने के लिए माफ किये जायें तो हमें लाकडाउन का सहयोग करने में आपत्ति नहीं है, और यदि आप ये बोझ हटा दे तो हम आपके आभारी रहेंगे।

आप किसानों को अकाल आपदाओं में ब्याज से मुक्ति देते हैं, तो हम मिडिल क्लास के लिए ये अकाल नहीं है क्या.?

Post a Comment

Previous Post Next Post