कोरोनावायरस में सतत सेवाएं चालू घर परिवार से दूर रहकर जनता की सेवा में लगे | Corona virus main satat sevae chalu ghar parivar se door

कोरोनावायरस में सतत सेवाएं चालू घर परिवार से दूर रहकर जनता की सेवा में लगे

कोरोनावायरस में सतत सेवाएं चालू घर परिवार से दूर रहकर जनता की सेवा में लगे

झाबुआ (मनीष कुमट) - कोरोनावायरस में  पूरा देश  एक और  अपने बचाव में लगा हुआ है  वही  झाबुआ जिले के पिटोल निवासी डॉ चंद्रशेखर नायक जिला चिकित्सालय में पदस्थ होकर पिटोल चेकपोस्ट पर  विगत दो माह से सतत अपनी सेवाएं दे रहे है इन्होंने अपने फर्ज को निभाने के लिए अपने 4 साल के बच्चे को भी अपनी सुसराल भेज रखा है ओर अभी सतत अपनी सेवाएं निरन्तर जारी रखे हुए है यह भी ध्यान रख रहे कि किसी को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो उसका भी विशेष ध्यान रखते हुए बखूबी अपने कर्तव्य का निर्वहन निरंतर कर रहे है साथी मेघनगर निवासी डॉक्टर विनोद नायक भी अपने घर परिवार से दूर रहकर जनता की सेवा में लगे हुए हैं ।


Post a Comment

Previous Post Next Post