पीथमपुर नगर पालिका ने सड़क निर्माण में बाधक अतिक्रमण हटाया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - आजाद चौराहा जयनगर तक चौड़ीकरण कर सड़क का काम शुरू हो गया है ।आजाद चौराहा मोड पर आज 5 मई सुबह 6:00 बजे नगर पालिका सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल, स्वच्छता निरीक्षक रूपेश सूर्या अतिक्रमण दस्ता प्रभारी संजय भैरवे नगरपालिका के दल सहित पहुंचकर अतिक्रमण हटाया गया। दल द्वारा आजाद चौराहा कॉर्नर पर बना मकान जेसीपी पोकलेन द्वारा तोड़ा गया ।सड़क किनारे चौड़ीकरण में आ रहे मकानों को निशान के बाद तोड़ने का आदेश नपा द्वारा पूर्व में ही दिया गया था। कुछ लोगों ने अपने आशियाने स्वयं तोड़ लिए थे ,कुछ बचे बाधक निर्माणों को नगर पालिका द्वारा तोड़ा गया। बारिश के पहले यह सड़क का निर्माण पूरा करना है इसी को लेकर नगर पालिका तत्परता दिखा रही है। बारिश के पहले आजाद चौराहे से जयनगर तक सड़क का निर्माण एवं नाली का निर्माण पूरा करना है।
Tags
dhar-nimad

