केंद्र से जल्द ही पहुचेंगे चिकित्सकों का उच्चस्तरीय जांच दल | Kendra se jald hi pahuchnge chikitsako ka uchcstariy janch dal

केंद्र से जल्द ही पहुचेंगे चिकित्सकों का उच्चस्तरीय जांच दल

सांसद अनिल फिरोजिया को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने किया आश्यवस्थ

कोरोना से मौत का देशभर में सर्वाधिक 20 फीसदी की दर होने के चलते सांसद पहले लिख चूके हैं पत्र

केंद्र से जल्द ही पहुचेंगे चिकित्सकों का उच्चस्तरीय जांच दल

उज्जैन (रोशन पंकज) - केंद्र से जल्द ही एक उच्चस्तरीय चिकित्सकों का जांच दल उज्जैन पहुचेगा ओर यहां का हालतों की समीक्षा कर केन्द्र को रिपोर्ट सौंपेगा। ये आश्वाशन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया को सोमवार को फोन पर हुई चर्चा में दिया है।
  

कोरोना के कारण देशभर के मुकाबले उज्जैन में मौत का आंकड़ा सर्वाधिक है। यहां मृत्युदर 20 फीसदी है। इसे लेकर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने पिछले दिनों चिंता जताते हुवे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन को पत्र लिखा था। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को उज्जैन सांसद को फोन कर चर्चा की। इसी चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने सांसद के पत्र के आधार पर इस दल को भेजने का निर्णय लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post