आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने घर पर बनाए मास्क, लोगों को बांटकर किया जागरूक | Anganvadi karyakartao ne ghar pr banaye mask

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने घर पर बनाए मास्क, लोगों को बांटकर किया जागरूक

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने घर पर बनाए मास्क, लोगों को बांटकर किया जागरूक

थांदला (कदर शेख) - महिला बाल विकास विभाग थांदला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर पुष्पा डोडियार के नेतृत्व में आंगनवाडी केंद्र क्रमांक 2 की कार्यकर्ता पूजा राठौड़ द्वारा घर पर मास्क बनाए जा रहे है। जिसके बाद केंद्र क्रमांक1, 2,5 6,8 की कार्यकर्ताओं ललिता चौहान, आशा गवली, मीना यादव, नैना पंचाल के साथ में सहायिकाओं ने घर-घर जाकर मास्क व 15 दिन का सूखा नाश्ता भी बांटा। इसके साथ ही वार्ड में लोगों को इनके द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में भी बताया जा रहा है। पूजा राठौड़ ने वार्ड 2 में मास्क बांटकर युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं से इसका उपयोग करने और भीड़ न करने की सलाह भी दी है। साथ ही बार-बार हाथ धोने और आंख, मुंह,  नाक आदि को कम से कम छुने की बात भी बताई। इसके अतिरिक्त गली-मोहल्लों में अनजान व्यक्ति के आने पर प्रशासन या आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओम को बताने का अनुरोध भी किया।यह काम परियोजना अधिकारी जेएस मुवेल के मार्गदर्शन में काफी सही ढंग से चलाई जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post