पेटलावद तहसील के लिए पे-पाईट इंडिया ने भी चालू कि घर पहुंच बैंकिंग सेवा
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पे प्वाइंट इंडिया ने पेटलावद नगर वासियों के लिए एटीएम, आधार बैंकिंग, एवं मनी ट्रांसफर जैसी घर पहुंच सुविधा चालू की है,
पे-प्वाइंट इंडिया के झाबुआ डिस्ट्रिक्ट हेड संतोष गुजराती द्वारा यह सुविधा चालू की गई है उन्होंने बताया जिस किसी कस्टमर को तुरंत पैसे की आवश्यकता हो या मनी ट्रांसफर करना हो या किसी पेंशनर व्यक्ति को जिसे हर माह पेंशन लेने बैंक जाना पड़ता है अब उन्हें कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है वह तुरंत पे प्वाइंट इंडिया के कस्टमर केयर पर फोन लगाएं एवं अपना घर का पता बताएं पे प्वाइंट इंडिया तुरंत आपकी सहायता करेगा यह सुविधा
हफ्ते के सातों दिन 24/7 घन्टे चालू रहेगी ।अगर आपको भी हे केश की
जरुरत और आप बेंक जाने से घबरा रहे हैं, तो यह नीचे लिखे नंबर आपकी सहायता कर सकते
9926087575 व्हाट्सएप
7000184882
Tags
jhabua