झाबुआ जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव केस पेटलावद तहसील में | Jhabua jile ka pehla corona positive case

झाबुआ जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव केस पेटलावद तहसील में

झाबुआ जिला कलेक्टर ने की आम जनता से अपील

झाबुआ जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव केस पेटलावद तहसील में

पेटलावद (संदीप बरबेटा):- झाबुआ जिला जोकि कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक बचा हुआ था तथा ग्रीन जोन में बना हुआ था, परंतु आज पेटलावद तहसील  में  झाबुआ जिले का  कोरोना संक्रमण का 
 पहला पॉजिटिव केस आया,

*झाबुआ जिला कलेक्टर  प्रबल जी सिपाहा ने आज तक 24 न्यूज़ के माध्यम* से झाबुआ जिले की समस्त जनता, किसानों तथा व्यापारियों से अपील की है, की संपूर्ण जिले में *ऑरेंज जोन के नियमानुसार*  ही सभी को सतर्कता से कोरोना वायरस महामारी के अंतर्गत लॉक डाउन के नियमों का पालन करें, तभी हम कोरोना वायरस संक्रमण से बच सकेंगे
*अब प्रशासन के साथ-साथ जिले की जनता को भी अपना कर्तव्य निभाना होगा अन्यथा हमारी लापरवाही एक भयानक रूप ले सकती है*
 परंतु आज भी झाबुआ जिले की जनता द्वारा लापरवाही बढ़ती जा रही है तथा  पूर्ण रूप से लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है,
*झाबुआ जिले में  कोरोना वायरस  पॉजिटिव केस  कैसे आया संपूर्ण  विवरण* 
 29 अप्रैल  को  नयागांव राजस्थान से एक बस झाबुआ जिले के मजदूरों को लेकर आई, जिसमें नीमच के रास्ते दाहोद के 14 लोग भी बैठे थे,जोकि गुजरात के दाहोद  क्षेत्र के थे, दाहोद के 14 लोगों में से दाहोद में सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए,
 उनके साथ झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के 19 मजदूर भी बस में  सवार होकर आए थे उन सभी मजदूरों को पेटलावद चिकित्सा विभाग द्वारा क्वॉरेंटाइन में रखा गया था तथा ब्लड सैंपल लेकर कोरोना वायरस की जांच हेतु भेजा गया था आज सुबह 27 जांच की रिपोर्ट में से 25 रिपोर्ट नेगेटिव आई,  उनमें से बस  से आए उक्त 19 लोगों में से 17 लोगों की जांच कोरोना नेगेटिव आई तथा एक महिला नाहरपुरा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव  आई, तथा एक रिपोर्ट आना शेष,
 झाबुआ जिले का पहला केस कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क हो गया तथा उक्त महिला के गांव नाहरपुरा को प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से सील कर दिया गया तथा सभी लोगों को चेतावनी दे दी गई है कोई भी घर से बाहर नहीं निकले,

Post a Comment

Previous Post Next Post