केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों से सरकारों का अमानवीय चेहरा जनता के सामने आया-अज़हर चन्देरी
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - अल्पसंख्यक काँग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अज़हर चन्देरी ने केंद्र व राज्य सरकार पर तीखी प्रितक्रिया देते हुए कहा की जब पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है देश के तमाम काम काज पूर्ण रूप से ठप्प है ऐसे में केंद्र का डीजल ओर पेट्रोल के दाम बढ़ाना किसी कहर ढाने से कम नही। वही राज्य सरकार प्रदेश के बाहर से आ रहे मजदूरो से दुगुना तिगुना किराया वसूल कर रही हैं। केंद्र व राज्य की इन नीतियों से दोनों सरकारों का अमानवीय चेहरा जनता के सामने आ गया है। श्री चंदेरी ने आगे बताया के केन्द्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो 1 या 2 रुपये डीजल पेट्रोल के भाव बढ़ने पर भाजपा के लोग सड़कों पर उतर जाते थे लेकिन विगत 6 वर्षों से डीजल, पेट्रोल ओर गैस सिलिंडर के दाम दिन दुगुनी रात चुगुनी तरक्की कर रहे है अब भाजपा के लोग कहा गए? या फिर यह मान लिया जाए के यह सारा खेल सत्ता हासिल करने के लिए था..? अंतराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में आई गिरावट के बाद केंद्र सरकर से यह आशा थी के वह डीजल पेट्रोल के दामो में भारी गिरावट करेगी। मगर ठीक उसके विपरीत सरकार ने 13 से 15 रुपये दाम बढ़ा दिए। पाकिस्तान जैसे गरीब देश से मुकाबला करने वाली मोदी सरकार डीजल पेट्रोल में भी मुकबला करे। जब पाकिस्तान जैसा कंगाल देश डीजल पेट्रोल के दामो में भारी गिरावट कर सकता है तो हम क्यों नही..? वही तबलीग जमात पर लग रहे आरोप प्रत्यारोप के मामले में जिलाध्यक्ष चंदेरी ने बताया कि केंद्र सरकार को राहुल गांधी ने विगत फरवरी में ही इस बीमारी के बारे में अवगत करा दिया था मगर सरकार नमस्ते ट्रम्प के कार्यक्रम में व्यस्त थी। चूंकि सरकार को अपनी विफलता का ठीकरा फोड़ने के लिए किसी का सहारा चाहिए था जो तबलीग जमात के रूप में भाजपा के नेताओ को मिला और मीडिया में जमकर डिबेट की गई, जिससे जनता को गुमराह करने का मौका मिला। जबकि नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में लाखों की भीड़ पर किसी ने सवाल नही उठाये। जिलाध्यक्ष श्री चन्देरी ने मीडिया के माध्यम से केन्द्र सरकार से जनता के आर्थिक हालात को देख कर फैसले लेने की सलाह दी और डीजल पेट्रोल के दाम कर करने की अपील की। जिससे देश की जनता को कुछ राहत मिल सके।
Tags
jhabua