पेटलावद तहसील के बावड़ी क्षेत्र में तालाब का भूमि पूजन किया गया
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- प्रशासन द्वारा स्वीकृत पेटलावद तहसील के ग्राम बावड़ी फारेस्ट बिट क्रंमाक 866 में 24.92 लाख की लागत से बनने वाले तालाब का भुमिपुजन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री मति कलावती गेहलोत,विशेष अतिथि जनपद उपाध्यक्ष श्री गोपालसिंह राठौर,पर्यावरण प्रेमी एवं समाज सेवी नारायण सिंह गेहलोत,सहित्व सरपंच बालु गरवाल, भरत चरपोटा,अमरसिंह मुणिया,नानुराम गरवाल,लुणा,मोहन, मुकेश आदि की उपस्थित में सम्पन्न हुआ।
उक्त तालाब में सैकड़ों मजदुरो को काम मिलेगा।विकट परिस्थितियों में बेरोजगारो को मजदूरी मिलना गांव के लिये शोभाग्य की बात है।
Tags
jhabua