समाज सेवी संस्था ने पुलिस अधीक्षक को 2600 ग्लूकोज बिस्किट के पैकेट भेंट किए
उज्जैन (रोशन पंकज) - कोरोना संक्रमण की इस लड़ाई में सामाजिक संस्थाएं भी पीछे नहीं है। युवा उज्जैन नाम की एक सामाजिक संस्था ने आज पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंच कर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को करीब 26 सौ ग्लूकोस बिस्किट के पैकेट भेंट किए। दरअसल यह बिस्किट के पैकेट उन कोरोना योद्धाओं के लिए हैं जो भीषण गर्मी में चौराहा व गलियों में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने एक अनूठी पहल भी शुरू की है जिसके तहत सभी सीएसपी व थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी गाड़ियों में खाद्य सामग्री लेकर चले ताकि कहीं भी कोई भूखा मिले तो उसे वे तत्काल देवें।
Tags
dhar-nimad