कलेक्टर ने जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में वर्षाकाल में सुरक्षा प्रबंधों संबंधित निर्देष दिए | Collector ne jila apda prabandhan smaiti ki bethak

कलेक्टर ने जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में वर्षाकाल में सुरक्षा प्रबंधों संबंधित निर्देष दिए

कलेक्टर ने जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में वर्षाकाल में सुरक्षा प्रबंधों संबंधित निर्देष दिए

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर सुरेष चन्द्र वर्मा, एसडीएम विजय कुमार मंडलोई, एसडीएम श्री बडोले, एसडीएम सुश्री किरण अंजना, समस्त तहसीलदारगण, अन्य विभागों के विभाग प्रमुखगण, राजस्व अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। बैठक में आगामी वर्षाकाल के दौरान आपदा एवं बचाव संबंधी प्रबंधों को लेकर की जाने वाली तैयारियों की रणनीति पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जल संसाधन, आरईएस विभाग प्रमुखों को निर्देष दिए कि वे तालाबों का निरीक्षण करें एवं आवष्यकता अनुसार सुधार संबंधित कार्य समय सीमा पूर्व पूर्ण कराए। नगरीय क्षेत्र में नदी-नालों की वर्षा पूर्व सफाई की जाकर जल बहार की रूकावटों को हटाने की कार्रवाई समय सीमा में की जाए। जिले में समस्त मार्गों पर वर्षाकाल में आवागमन सुगम रहे इसके लिए पुल-पुलियाओं, रपटों आदि का सुधार कार्य एवं पुल पुलियाओं पर सुरक्षा संबंधित सूचना बोर्ड अनिवार्य रूप से स्थापित करें। आकाषीय बिजली एवं वर्जपात संबंधित जानकारी एवं बचाव उपायों हेतु व्यापक जागरूकता का प्रसार किया जाए। पीएचई अमला साफ पेयजल की आपूर्ति सुनिष्चित होने संबंधित उचित कार्रवाई करें। स्वास्थ्य विभाग वर्षा जनित रोगां की रोकथाम हेतु दवाओं की व्यवस्था सुनिष्चित करें। पषु चिकित्सा विभाग पषुआें संबंधित दवाओं की व्यवस्था सुनिष्चित करें। जिला आपूर्ति विभाग खाद्यान्न भंडारण एवं वितरण हेतु समुचित प्रबंधों को तय दिषा निर्देषानुसार सुनिष्चित करें। बैठक में निर्देष दिए गए कि ककराना एवं चिलखदा में राहत षिविर संबंधित तैयारी एवं व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिष्चित की जाए। राहत कैम्प संबंधित कार्रवाई हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व्यवस्थाएं सुनिष्चित कराए। जिले में आपदा संबंधित कार्यों की प्रगति की संबंधित अनुभाग के एसडीएम मानिटरिंग करें। वर्षाकाल में बचाव और सुरक्षा संबंधित दिषा निर्देषों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। बाढ आपदा से निपटने हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किये जाए। बैठक में निर्देष दिए गए कि जिले में स्थित डेम आदि से पानी छोडे जाने की सूचना समय पूर्व निचले इलाकों में पहुंचाई जाए। उन्होनें निर्देष दिए कि बाढ आपदा को लेकर किसी भी स्तर पर कोई कोताही ना बरती जाए। 

Post a Comment

0 Comments