पेटलावद पुलिस थाना प्रभारी संजय रावत द्वारा आम जनता से की, मार्मिक अपील | Petlawad police thana prabhari sanjay rawat dvara aam janta

पेटलावद पुलिस थाना प्रभारी संजय रावत  द्वारा  आम जनता से की, मार्मिक अपील

पेटलावद पुलिस थाना प्रभारी संजय जी रावत  द्वारा  आम जनता से की, मार्मिक अपील

पेटलावद(संदीप बरबेटा):- पेटलावद पुलिस थाना प्रभारी संजय जी रावत द्वारा  पुलिस प्रशासन के कार्यों तथा  पुलिस प्रशासन के उद्देश्यों को  मार्मिक रूप से बताया है, तथा आम जनता से अपील की है  पेटलावद थाना प्रभारी जी ने बताया कि


कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण दिनांक 24/3/2020 को लॉक डाउन  सम्पूर्ण देश मे लागू हुआ ।

कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) द्वारा घोषित करने पर इस  कोरोना वायरस के खतरे को  देखते हुए लॉक डाउन  का पालन कराने की पहली पंक्ति में पुलिस विभाग की भूमिका रही, 
 जिसमें नागरिकों  को घरों में सुरक्षित रहने व जान बचाने के लिए 

stay home and safe life का निर्देश दिया गया

कोरोना वायरस भयानक महामारी जैसी विपरीत परिस्थितियों में पुलिस द्वारा अपनी जान दाव  पर लगाकर व परिवार से दूर रहकर सबकी जान बचाने के लिऐ दिन-रात मेहनत कर, कोरोना वायरस महामारी से  नागरिकों को संक्रमित होने से बचाया है ,

अभी भी पुलिस  अपने परिवार बच्चों से दूर  व परिवार से अलग रहकर कार्य किया  तथा कर रहा है,

  पुलिस प्रशासन अपने कर्तव्य के दौरान नागरिकों को सम्पूर्ण लॉक डाउन का पालन करने  हेतु तथा कोरोना से संक्रमित होने से बचाने का पूरा प्रयास किया गया ,और सफल भी हुवे ,

 पुलिस कार्यवाही के दौरान बिना कारण घर के बाहर व घूमने वाले व खेलने वालों रोका टोकी करना,

 आम जनता की सुरक्षा के लिये सम्पूर्ण लॉक डाउन के तहत  कार्यवाही की है,ऐसे मे आम व्यक्ति भी घर मे रहकर परेशान हो गये पर, जान सुरक्षित है।

 किसी को जानबूझकर परेशान करना पुलिस का कोई मक़सद नही है।

  जिन लोगों ने लॉक डाउन के नियमों को फॉलो नही किया वही लोग  पुलिस के सामने आया,फिर भी धैर्यता से काम किया,

 सबसे दुखद स्थिति
 इस कोरोना वायरस महामारी  से नागरिकों को बचाने हेतु साथी पुलिस शहीद भी हुवे। 
उन्हें नमन है। 


,,,पुलिस प्रशासन को यही सफलता व सकून है,,
कि आम जनता सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें

Post a Comment

Previous Post Next Post